बड़ी खबर

Yoga day: अमित शाह बोले- PM मोदी ने योग से भारतीय संस्कृति को पहचान दिलाई, 170 देशों में हो रहा है आयोजन

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिये भारतीय संस्कृति और परंपरा को पूरे विश्व में पहुंचा दिया। उन्होंने कहा, 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है।

अहमदाबाद में एक नवनिर्मित उद्यान का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने कहा, पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है और 21 जून को 170 से ज्यादा देशों में योग दिवस का आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्राचीन ज्ञान को जन आंदोलन में बदल दिया है।


नरेंद्रभाई ने योग को लोगों को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसने बहुत लोगों की जिंदगी बदल दी है। इससे पहले शाह ने जगतपुर में एक रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन संघ (क्रेडाई) से जुड़े बिल्डरों और उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण और इसे जन आंदोलन बनाने की अपील भी की।

Share:

Next Post

गृहमंत्री का दावा- सूरत में योग दिवस पर लोगों के जुटने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, गिनाए आंकड़े

Wed Jun 21 , 2023
अहमदाबाद। इंटरनेशनल योग दिवस पर गुजरात के सुरत में बड़ी संख्या में लोग योग करने के लिए एकत्रित हुए। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि सुरत में योग दिवस के लिए लोगों के जमावड़े ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सांघवी ने कहा कि एक लाख से भी अधिक लोगों ने इस साल […]