इंदौर न्यूज़ (Indore News)

77 करोड़ की बायपास सर्विस रोड के साथ रीजनल पार्क में बनेगा एम्यूजमेंट पार्क

 

राऊ सर्कल से डीपीएस तक 24 किलोमीटर की सीमेंट कांक्रीट रोड की कल एमआईसी में मंजूरी – इंडस्ट्री हाउस की संकरी पुलिया भी होगी चौड़ी, प्रधानमंत्री आवास सहित 98 प्रस्ताव शामिल किए एजेंडा में – 24 अन्य पर चर्चा भी
इंदौर।  नेशनल हाईवे अथॉरिटी (National Highway Authority), राज्य शासन (State Government) से मिली राशि के अलावा निगम (Corporation) अपने खजाने से भी कुछ करोड़ खर्च करेगा और लगभग 77 करोड़ रुपए से राऊ सर्कल (Rau Circle) से डीपीएस तक 24 किलोमीटर बायपास की सर्विस रोड ( Service Road) का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में सर्विस रोड की हालत जर्जर है। अब सीमेंट कांक्रीट की दो लेन सडक़ बन जाएगी। हालांकि निगम ने दोनों तरफ की सर्विस रोड को फोरलेन करने का भी 405 करोड़ का प्रोजेक्ट शासन को भिजवा रखा है। कल दो माह बाद होने वाली एमआईसी की बैठक में बायपास की सर्विस रोड की मंजूरी के साथ-साथ रीजनल पार्क में एम्यूजमेंट पार्क के साथ ही उसके कायाकल्प के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। वहीं इंडस्ट्री हाउस से जंजीरवाला चौराहा जाने वाली महत्वपूर्ण सडक़ में आने वाली संकरी पुलिया को भी सवा 4 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर निगम चौड़ा करेगा।


इंदौर बायपास पर यातायात और संकरे बोगदों की समस्याओं का हल तो वैसे बनने वाले 5 फ्लायओवर से हल होगा। मगर उसके साथ दोनों तरफ की सर्विस रोड को फोरलेन करने का प्रोजेक्ट भी शासन को भिजवाया है, तो कुछ समय पूर्व इंदौर आए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सर्विस रोड के लिए लगभग 68 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की थी। इसके बाद निगम ने राऊ सर्कल से डीपीएस स्कूल तक एक तरफ की ही दो लेन सीमेंट कांक्रीट सर्विस रोड, पुल-पुलिया चौड़ीकरण और पूर्व से निर्मित ड्रेन को कवर करने के साथ इलेक्ट्रीक लाइन शिफ्टिंग से संबंधित कार्यों के लिए टेंडर जारी किए और जीएसटी सहित इस पर 77 करोड़ रुपए खर्च होना है, जिसकी प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति कल होने वाली महापौर परिषद् की बैठक में ली जाएगी। शहरी क्षेत्र के बायपास वाले इस हिस्से के बनने के बाद यातायात की समस्या कुछ सुगम होगी। हालांकि नेशनल हाईवे 5 फ्लायओवर भी बनवा रहा है। कल की एमआईसी बैठक में 98 प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखे हैं, तो 24 अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा विकसित करवाए गए रीजनल पार्क को नगर निगम ने बर्बाद कर डाला है। फूड कोर्ट सहित कई सुविधाएं आज तक शुरू नहीं हुई और पुराने विकास कार्य भी खराब हो गए। अब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मॉडल पर एम्यूजमेंट पार्क विकसित करवाकर नवीनीकरण के कार्य के टेंडर फिर से बुलवाए गए, जिसमें 27 साल के लिए पीपीपी मॉडल के टेंडर की मंजूरी होना है। इसी तरह वार्ड 24, सुभाष नगर में झोनल कार्यालय के पीछे निगम के पुराने शेड के स्थान पर सार्वजनिक इंदौर स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के अलावा रीगल से मधुमिलन चौराहा तक की सडक़ के सौंदर्यीकरण की वित्तीय मंजूरी दी जाना है। लगभग 4 करोड़ रुपए की राशि इस पर खर्च की जा रही है। इसी तरह एक और महत्वपूर्ण इंडस्ट्री हाउस से जंजीरवाला चौराहा की तरफ जाने पर जो संकरी पुलिया पड़ती है उसे भी चौड़ा किया जाएगा, जिसके लिए 4 करोड़ 41 लाख के टेंडर मिले हैं। अन्नपूर्णा रोड सुदामा नगर के बीच की सडक़ पर भी लगभग 17 करोड़ खर्च निगम कर रहा है। शहरभर के प्रमुख चौराहों पर जो हाईमास्क लगे हैं उनके संधारण, अस्थायी कैमरों से लेकर बंद पड़ी सेंट्रल लाइट सहित अन्य प्रस्ताव भी विभिन्न विभागों के महापौर परिषद् की बैठक में रखे हैं, जो कल सुबह साढ़े 11 बजे निगम मुख्यालय स्थित महापौर सभागृह में आयोजित होगी। इसमें सर्वाधिक प्रकरण प्रधानमंत्री आवास योजना के शामिल किए गए हैं, जिसमें निर्माणाधीन फ्लेटों को बेचने के लिए मार्केटिंग एजेंसियों को तय करने, लिफ्ट लगाने, प्राप्त हितग्राहियों के आवेदनों की सूची के अनुमोदन के साथ-साथ अन्य कार्य होना है। 24 अन्य प्रस्ताव भी चर्चा के लिए शामिल किए गए हैं।

Share:

Next Post

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Feb 27 , 2023
कांग्रेस के लिए निर्णायक साबित होने वाला है मार्च कांग्रेस के लिए मार्च माह निर्णायक साबित होने वाला है। इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला होना है। होली और रंगपंचमी पर रंग की बौछारें पडऩे वाली हैं और इन बौछारों का असर किस पर कितना होगा, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल तो संजय […]