देश

Andhra Pradesh: गर्भवती महिला को बांस पर टांग 12 किमी दूर पैदल चल अस्पताल पहुंचाया

विशाखापट्टनम। आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh)के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)में एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) को बांस पर टांगकर( Hang on bamboo) इलाज के लिए अस्‍पताल (Hospital) पहुंचाया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल (Video viral) हुआ है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो व्‍यक्तियों ने बांस को अपने कंधे पर उठा रखा है और गर्भवती महिला को बांस के बीच में बंधे कपड़े में टांगकर ले जाया जा रहा है। महिला को कल आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बलापम पंचायत में उसके गांव से करीब 12 किलोमीटर के लिए निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।



बांस को अपने कंधे पर टांगकर ले जा रहे दोनों लोग जंगल के बीचो-बीच से कच्चे रास्ते से महिला को ले जाते हुए, संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं। 12 किलोमीटर तक ये लोग इसी तरह महिला को बांस पर लटकाकर चलते रहे।

Share:

Next Post

INDORE : 200 सडक़ों का होगा साइंटिफिक ट्रैफिक सर्वे

Thu Aug 5 , 2021
इंदौर। अभी तक लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) बंगाली चौराहा ओवरब्रिज (Bengali Chauraha Overbridge) की संशोधित डिजाइन (Design) फाइनल नहीं कर पाया है, जिसके कारण ब्रिज ( Bridge) का काम ठप पड़ा है, दूसरी तरफ 200 सडक़ों के साइंटिफिक ट्रैफिक (Scientific Traffic) सर्वेे का दावा किया जा रहा है, जिसमें इंदौर से जुड़ी सडक़ें […]