भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

IAS की आएगी एक और Transfer List

भोपाल। राज्य शासन ने शनिवार देर शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा के 27 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें 14 जिलों के कलेक्टर (Collector) भी प्रभावित हुए हैं। अगले कुछ दिनों के भीतर आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) की एक और तबादला सूची आने की संभावना है। जिसमें वरिष्ठ स्तर के अधिकारी होंगे।
मंत्रालय सूत्रों से खबर हैं कि मुख्यमंत्री 13 सितंबर को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस (Collector-Commissioner Conference) भी करने वाले हैं। इससे पहले IAS की सभी तबादला सूची आ जाएंगी। तीन दिन पहले राज्य शासन ने 20 आईएएस अफसरों (IAS Officers) की तबादला सूची जारी की थी। जिसमें दो प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा, मंत्रालय स्तर में ही अफसरों को विभागों में पदस्थ किया गया था। मंत्रालय सूत्रों का कहना है, सीनियर आईएएस अफसर शैलेंद्र सिंह (Senior IAS officer Shailendra Singh) केंद्र से प्रतिनियुक्ति पर लौटने के बाद उनकी पोस्टिंग नहीं हुई है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल, PEB में भी वरिष्ठ अफसरों की पोस्टिंग होना है।


रीवा में कलेक्टर-एसपी की सफल जोड़ी तैनात
राज्य शासन ने शनिवार देर शाम भारतीय पुलिस सेवा के 35 अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जिसमें एक दर्जन जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। शासन ने आईपीएस नवनीत भसीन को रीवा एसपी पदस्थ किया है। अब रीवा में कलेक्टर और एसपी की सबसे सफल जोड़ी हो गई हैं। रीवा में आईएएस टी इलैया राजा पहले से पदस्थ है। भसीन और इलैया राजा भिंड में भी साथ काम कर चुके हैं। दोनों अफसरेां ने भिंड में अपराध का ग्राफ आधा कर दिया था। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफिया को खत्म कर दिया।

Share:

Next Post

History Shitter बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक की हत्या की

Sun Sep 5 , 2021
बीच सड़क पर पार्टी करने से टोकने पर की वारदात दो आरोपी हिरासत में, तीन फरार, पुलिस तलाश में जुटी भोपाल। राजधानी के हिस्ट्री शिटर (History Shitter) बदमाश पप्पू चटका और उसके चार साथियों ने बीती रात पंचशील नगर (Panchsheel Nagar) में एक ऑटो चालक की हत्या कर दी। आरोपी ऑटो चालक के घर के […]