इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

टैंकर हादसे में और एक महिला की मौत

तड़प रहे हैं बुरी तरह झुलसे लोग… 17 भर्ती… 11 का बचना मुश्किल…

हादसे में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे… 4 बच्चों में से दो की हालत ज्यादा गंभीर…

इंदौर।  खरगोन में हुए टैंकर हादसे के बाद गंभीर रूप से झुलसे जिन 17 लोगों को इंदौर लाया गया था उनमें से एक महिला मीना पति बबलू की मौत हो गई, जबकि एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। इंदौर लाए गए मरीजों में अधिकांश की हालत गंभीर है। इनमें लोग 60 से लेकर 99 प्रतिशत तक झुलसे हुए हैं। जिस महिला की मौत हुई है, वह 100 प्रतिशत झुलस गई थी और खरगोन के अंजन गांव की रहने वाली थी। इसके अलावा अन्य 9 लोग ऐसे हैं, जो 50 प्रतिशत से लेकर 99 प्रतिशत तक झुलसे हैं। इनमें से एक महिला मालूबाई पति वीरसिंह और नत्थू पिता नरसिंह की हालत बेहद नाजुक है।


झुलसे लोगों में दो परिवारों के कई लोग… परिजन पहुंचे अस्पताल

झुलसे लोगों में सभी लोग एक ही गांव के दो परिवारों के बताए जाते हैं और इन दोनों ही परिवार के लगभग सभी सदस्यों की हालत गंभीर है। दुर्घटना में झुलसे लोगों में एक नत्थूसिंह का परिवार है, जिसके बेटे अनिल व खुद नत्थू की हालत गंभीर है।  वहीं गोरेलाल के परिवार  से उसकी पत्नी कमला, बेटी सपना, लक्ष्मी और बेटा राहुल झुलसे हैं। इनमें राहुल 80 प्रतिशत तक झुलस चुका है, जबकि सपना 64 प्रतिशत झुलसी है। इसके अलावा नानसिंह का बेटा रामसिंह  और नत्थू गंभीर घायलों में शामिल हैं। इसी परिवार के भावसिंह का बेटा मुनीम और बादल भी झुलसे हैं। झुलसे लोगों में केवल छह लोग ऐसे हैं जो 50 प्रतिशत से कम झुलसे हैं। इनमें कमला 35 प्रतिशत, रामसिंह 41 प्रतिशत, लक्ष्मी 43 प्रतिशत, शिवानी 41 प्रतिशत, बादल 45 प्रतिशत और रमेश 46 प्रतिशत शामिल हैं। इन्हें बचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

विक्की कौशल की फिल्म से सारा अली खान की छुट्टी, इस दक्षिण अभिनेत्री ने ली एक्ट्रेस की जगह

Thu Oct 27 , 2022
डेस्क। अभिनेत्री सारा अली खान इंडस्ट्री के चर्चित स्टारकिड्स में शुमार हैं। सैफ अली खान की लाडली बेटी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। अब उन्हें लेकर एक और खबर आ रही है, जो सारा के फैंस को निराश कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ […]