भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अनुराधा को इंदौर में मिलेगा शक्ति अवार्ड, मनीष जैन को भुवन भूषण देवलिया सम्मान

बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो
ऐसा कुछ कर के चलो याँ कि बहुत याद रहो।

कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पे इंदौर का वुमंस प्रेस क्लब मआशरे में अनूठे काम कर रहीं मस्तूरात (महिलाओं) को एजाज़ (अवार्ड) से नवाजेगा। ये लगातार सातवां बरस है जब वुमंस प्रेस क्लब समाज के मुख्तलिफ मकामो पे काम कर अपनी अनूठी पेचान बना रहीं महिलाओं को सम्मानित करेगा। क्लब की प्रेसिडेंट शीतल रॉय और सेक्रेटरी रितु साहू के मुताबिक ये एजाज़ी पिरोगराम आज शाम 6 बजे इंदौर के हेरिटेज पैलेस गांधी हाल में मुनक़्क़ीद किया जा रहा है। इस मौके को और भी यादगार और दिलचस्प बनाने के लिए इस दफे होली मिलन और झाबुआ के आदिवासी कलाकारों का भगोरिया रक़्स भी रखा गया है। इस अवार्ड फंक्शन को शक्ति अवार्ड उनवान दिया गया है। वैसे तो आज 34 खास महिलाओं को अवार्ड दिया जाएगा। बाकी अपन यहां भोपाल की दबंग और कमिटेड सहाफी (पत्रकार) अनुराधा त्रिवेदी का जि़क्र बतोरे खास करेंगे। अनुराधा भोपाल में 35-36 बरसों से पूरे जोशो खरोश से सहाफत कर रही हैं। इस लंबे वक्फे में अनुराधा ने देशबन्धु, दैनिक जागरण में लपक काम करा। आप दैनिक जागरण की ग्वालियर-झांसी की ब्यूरो चीफ भी रहीं। दिल्ली की पाक्षिक मैगज़ीन शुक्रवार और उसे अंग्रेज़ी संस्करण मनी मंत्र को एमपी/सीजी के लिए कवर किया। फिलहाल अनुराधा ऑब्जर्वर पोस्ट दिल्ली के लिए एमपी की ब्यूरो चीफ हैं। गुजिश्ता 14 बरसों से आप धर्म आध्यात्म पर केंद्रित रिसाला नंदन शाया करती हैं। ज़रूरतमंदों की मदद के लिए अनुराधा हमेशा सबसे आगे रहती हैं। कोरोना काल मे भी इस महिला सहाफी ने कईयों की मदद करी। इनके अलावा आज इंदौर में भोपाल की महिला पत्रकार निशि भार्गव, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल की फेकल्टी प्रतिभा राजगोपाल को भी शक्ति अवार्ड दिया जाएगा। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ये अवार्ड देंगे।



देवलिया अवार्ड रजनीश को
उधर सूबे के जाने माने सहाफी रहे और सर हरिसिंह गौर विवि पत्रकारिता विभाग के प्रमुख रहे मरहूम भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान सागर के पत्रकार रजनीश जैन को दिया जाएगा। रजनीश ने दैनिक जागरण, ईटीवी में सहाफत करके अपना अलग मुकाम बनाया। इतिहास इनका प्रिय विषय है। साल 2007 से मनीष फ्रीलांसिंग कर रहे हैं। ये अवार्ड फंक्शन कल इतवार 5 मार्च को माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय में सुबह 11 बजे होगा। इस प्रोग्राम के अगुवा सतीश एलिया और अशोक मनवानी ने ये जानकारी दी। यहां पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत विधायक रामेश्वर शर्मा, पत्रकार महेश श्रीवास्तव बतौर खास मेहमान मौजूद रहेंगे। म्यूजि़कल ग्रुप मुस्कान अपनी सांगीतिक प्रस्तुती देगा।

Share:

Next Post

प्रदेश में सिर्फ घोषणाओं से निवेश संभव नहीं: कमलनाथ

Sat Mar 4 , 2023
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में आज प्रश्न हम सबके सामने हैं कि मप्र औद्योगिक विकास में क्यों पिछड़ रहा है, क्योंकि निवेशकों को मप्र पर विश्वास ही नहीं है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने छह बड़ी औद्योगिक समिट इंदौर में आयोजित की, दावे किए थे कि […]