इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जानी इंदौर के अलावा मुंबई से भी मंगवाता है बल्क में चोरी के मोबाइल

इंदौर। रावजीबाजार पुलिस (Raoji Bazar Police) ने 60 लाख के चोरी के मोबाइल (Moble) के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन गिरोह का सरगना जानी फरार है। बताते है कि वह इंदौर में चोरी और लूट के मोबाइल खरीदने के अलावा मुंबई (Mumbai) से भी बल्क में चोरी के मोबाइल मंगवाता था।

कल रावजी बाजार पुलिस ने एक चोरी की सूचना पर राजमहल कॉलोनी में छापा मारा था। यहां से पुलिस ने 60 लाख रुपए मूल्य के 642 मोबाइल जब्त किए थे। यह घर जितेंद्र वासवानी उर्फ जानी का है, जो फरार हो गया था। वह कुछ दिन पहले चोरी के मोबाइल के मामले में विजयनगर थाने में गिरफ्तार हो चुका है। जानी के बारे में पता चला है कि वह इंदौर में चोर-लुटेरों से तो मोबाइल खरीदता ही है, वह मुंबई से भी बल्क में चोरी के मोबाइल खरीदकर उसे बैंकाक और दुबई में आईएमआई नंबर बदल कर बेचता है, वहीं इंदौर के अलावा अन्य शहरों की पुलिस को भी सूचना भेजी गई है, वहीं एक टीम जानी की तलाश में लगाई गई है। जानी बस में कोरियर के माध्यम से 200-200 मोबाइल की खेप मंगवाता था। इसके चलते कुछ बस आपरेटरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है

Share:

Next Post

राऊ सहित घोषित 39 सीटों पर भी होगा सर्वे, बदल सकती है टिकटें

Mon Aug 21 , 2023
आज से लेंगे मैदानी रिपोर्ट – समाज के हर तबके से मिलेंगे गुजराती विधायक, 7 दिन का कार्यक्रम तय – बैठकें भी ली इंदौर।  दिल्ली दरबार ने मध्यप्रदेश चुनाव की बागडोर अपने हाथ में ले रखी है, जिसके चलते प्रदेश की सभी सीटों पर बाहरी विधायकों से सर्वे करवाया जा रहा है। गुजरात के विधायकों […]