मनोरंजन

’15 में दिन माफी मांगो’ एआर रहमान का अपमान, ठोका 10 करोड़ रुपए का मानहानि दावा

मुंबई: म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान (Ar Rehman) पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. पिछले दिनों वह चेन्नई में हुए कॉन्सर्ट में के मिसमैनेजमेंट को लेकर ट्रोल हुए थे. अब ए आर रहमान फिर से चर्चा में आ गए हैं. वह एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया से भिड़ गए हैं. उन्होंने एसोसिएशन को मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए मांग का नोटिस भेजा है. रहमान ने यह नोटिस एसोसिएशन की तरफ से मिले एक नोटिस की प्रतिक्रिया के रूप में दिया है. एसोसिएशन ने नोटिस में दावा किया था कि एआर रहमान ने एडवांस लेकर उनके कार्यक्रम में परफॉर्म नहीं किया था.

टाइम्स ऑफिस इ एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया ने नोटिस में दावा किया था कि साल 2018 में एक एसोसिशन की 78वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस के लिए एआर रहमान ने 29.5 लाख रुपए एडवांस लिए थे. एसोसिएशन की तरफ से आए इस दावे वाले नोटिस पर एआर रहमान के वकील नर्मदा संपत ने चार पेज का नोटिस एसोसिएशन को भेजा और इसे रहमान की मानहानि बताया है.


इस नोटिस में कहा गया है कि एआर रहमान ने एसोसिएशन के साथ कभी भी किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्चुअल कमिटमेंट्स नहीं किया था. एसोसिएशन उनकी छवि को खराब करना चाहती है और इससे पब्लिसिटी हासिल करना चाहती है. रहमान ने दावा किया, “एसोसिएशन ने मुझे कभी पैसा नहीं दिया.”

एआर रहमान ने आगे कहा, “बल्कि तीसरे पक्ष सेंथिलवेलन और सेंथिलवेलन की कंपनियों के एक ग्रुप को किया गया. यह पूरी तरह से जानते हुए भी कि एसोसिएशन का मेरे साथ पैसे का कोई लेन-देन नहीं है, उन्होंने मुझे विवाद में घसीटने का फैसला किया.” रहमान का कहना है कि एसोसिएशन मीडिया की अटेंशन पाना चाहता है.

नोटिस में दावा किया गया कि एसोसिएशन ने एआर रहमान का शोषण किया है. रहमान की वकील का कहना है कि एसोसिएशन को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें और 10 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दें. रहमान की तरफ से एसोसिएशन को 15 दिन का समय दिया गया है.

Share:

Next Post

5 खिलाड़ी वर्ल्ड कप में पहली बार उतरेंगे, 1 ठोक चुका 5 शतक; क्या टूर्नामेंट में दिखा पाएंगे दम?

Thu Oct 5 , 2023
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप का आगाज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से हो जाएगा. इस विश्व कप में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केन विलियम्सन जैसे दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. इनके अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. वर्ल्ड कप में उतरने से पहले ही इन […]