भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने साइकिल पर रखकर जलाई सिगड़ी, किया प्रदर्शन

संतनगर। उपनगर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को मोदी सरकार के काले कानूनों एवं पेट्रोल डीजल,बिजली एवं रसोई गैस की मूल्यवृद्धि को लेकर गांधी प्रतिमा पर धरना देकर साईकिल पर सिगङी जलाकर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जीतेन्द्र डागा ने कहा कि एक तरफ कोरोना के कारण आम आदमी के पास रोजगार नहीं बचा नवजवानों को नोकरियों से हटाया जा रहा है तो दुसरी तरफ केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा हर दिन आम आदमी के उपर महंगाई का बोझ डाला जा रहा है जिसे आम आदमी के उपर दोहरी मार पड़ी हुई है ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि करके आम आदमी का जीना दुर्लभ कर लिया जब केन्द्र में मोदी सरकार आई तब उन्होंने कहा की हम ऐसा काम करेंगे जो कांग्रेस ने पच्चपन सालों में नहीं किया होगा। वास्तव मोदी सरकार वह काम करके दिखाया है आज महंगाई ने अपने सारे रिकॉर्ड तोङ दिए हैं प्रदर्शन में विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव , प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी पूर्व पार्षद अशोक मारण वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधु चांदवानी घनश्याम लालवानी लीलाधर पंवार तुलसी जोतवानी सोनु तोमर महेश गुरबानी जगदीश सांवले उपस्थित थे।

Share:

Next Post

पेले ने अपने रिकॉर्ड की बराबरी करने पर मेसी को दी बधाई

Sun Dec 20 , 2020
नई दिल्ली। ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले ने एक क्लब की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक गोल करने के मामले में अपने रिकॉर्ड की बराबरी करने पर बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को बधाई दी है।   वेलेंसिया के खिलाफ 33 वर्षीय मेसी ने बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए अपना 643वां गोल किया। मेसी […]