देश

CM YOGI आदित्यनाथ की टोपी और दाढ़ी में तस्वीर शेयर करने पर विवाद

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सोशल मीडिया (Social Media) पर आपत्तिजनक तस्वीर (Objectionable Photo) साझा करने के आरोप में एक नगर पार्षद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की ओर से इसकी जानकारी दी गई। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता ( Information Technology Act-Indian Penal Code) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पसौंडा गांव के लोगों ने यह शिकायत मुस्तकीम चौधरी (Mustakim Choudhary) के खिलाफ दर्ज करायी है। पुलिस ने मुस्तकीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस में दी गयी शिकायत के अनुसार गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड 66 के पार्षद मुस्तकीम चौधरी ने कथित तौर पर आदित्यनाथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। इसमें सीएम योगी को दाढ़ी वाले शख्स के रूप में और (मुस्लिम) टोपी पहने दिखाया गया था।



शिकायत के मुताबिक तस्वीर के साथ आपत्तिजनक कैप्शन भी लिखा गया है। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही गोरखनाथ मठ के मठाधीश भी हैं। टोपी-दाढ़ी लगाकर उनकी तस्वीर पोस्ट होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आरोप लगाया गया है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने इस पोस्ट को साझा भी किया है। इससे धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं।

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार मुस्तकीम ने बताया कि करीब 10 बजे उन्हें पता चला कि उनके फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऐसी तस्वीर पोस्ट हुई है। मुस्तकीम ने कहा कि इसके बाद उन्होंने तत्काल उसे तुरंत डिलिट कर दिया। मुस्तकीम का कहना है कि उन्होंने यह तस्वीर पोस्ट नहीं की थी। बता दें कि चौधरी ने नगर निगम का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था। हालांकि जीत के बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे।

Yogi Adityanath, uttar prades, Ghaziabad,

Share:

Next Post

देश में कोरोना संक्रमण में कमी दर्ज, 24 घंटे में 27 हजार नए मामले आए

Tue Feb 15 , 2022
नई दिल्‍ली । कोरोना (Corona) की तीसरी लहर की रफ्तार भारत (India) में अब थमती जा रही है. आज लगातार तीसरे दिन कोरोना ( Corona virus) के नए मामले 50 हजार से कम दर्ज किए गए. देश में पिछले 24 घंटे में 27,409 नए कोरोना केस आए और 347 संक्रमितों की (Coronavirus Death) जान चली […]