विदेश

पाकिस्तान में इमरान खान को रिहा करने की मांग, सैकड़ों गिरफ्तार

रावलपिंडी (Rawalpindi)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हुए दंगों की पहली बरसी मनाने के लिए समर्थक सड़कों पर उतरे। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तार समर्थकों में दो स्थानीय नेता भी शामिल हैं।

[relpsot]

प्रदर्शनकारियों ने आदियाला जेल में बंद इमरान खान को रिहा करने की मांग करके पीएमएल-एन सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। रावल रोड पर इमरान की पार्टी के नेता सीमाबिया ताहिर के नेतृत्व में लगभग 30,000 कार्यकर्ता एकत्र हुए। इन लोगों ने अमरपुरा से रैली निकाली और स्थानीय ने पार्क के पास सड़क पर पीटीआई का झंडा फहराया।

पुलिस ने इन लोगों को हटाने तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और ताहिर को हिरासत में ले लिया। बाकी अन्य प्रदर्शनकारी पुलिस से बचने में कामयाब रहे। पीटीआई नेता शहरयार रियाज के नेतृत्व में एक और रैली बन्नी इलाके में निकाली गई। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के प्रवेश और निकास मार्गों पर 62 विशेष पिकेट स्थापित किए गए। पुलिस मोबाइल वैन के साथ डॉल्फिन बल भी गश्त करते नजर आए।

Share:

Next Post

अमित शाह का मणिशंकर अय्यर पर पलटवार, बोले- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का हर इंच भारत

Sat May 11 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Congress leader Mani Shankar Iyer) का एक पुराना वीडियो वायरल (video viral) हो गया है। इसक वीडियो ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इससे पहले कांग्रेस के ही सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने विवादित बयान दिया था, जिसके […]