बड़ी खबर

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का अवसान


मुंबई । लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष (Former Speaker of Lok Sabha) और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Maharashtra) मनोहर जोशी (Manohar Joshi) का शुक्रवार सुबह (Friday Morning) 86 वर्ष की आयु में (In the age of 86)निधन हो गया (Passed Away) ।


उनके रिश्तेदारों के एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है, “हमारे परिवार को आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मनोहर जोशी का आज सुबह तीन बजे लंबे समय तक उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के बाद निधन हो गया।” शिव सेना के वरिष्ठ नेता का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके माटुंगा स्थित आवास पर रखा गया । जोशी का अंतिम संस्कार दोपहर करीब तीन बजे शिवाजी पार्क श्मशान में किया गया ।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओर लोकसभा अध्यक्ष रहे मनोहर जोशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि स्व. जोशी संसदीय परंपराओं और मूल्यों में आस्था रखने वाले राजनीतिज्ञ थे। सार्वजनिक जीवन में आम जन के विकास के लिए किए उनके कार्य सदा याद किए जाएंगे। राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर जोशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए स्व. जोशी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को समृद्ध बनाते हुए श्रेष्ठ संसदीय परंपराएं स्थापित की।

Share:

Next Post

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने

Fri Feb 23 , 2024
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए (For the Financial Year 2024-25) 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट (Budget of Rs. 1.89 Lakh Crore) पेश किया (Presented) । यह 2023-24 के 1,70,490.84 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से 11.37 प्रतिशत […]