उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

6 मार्च से रंगों में सराबोर होने लगेगा शहर

  • रंगभरी एकादशी से वैष्णव मंदिरों में फाग उत्सव की धूम -देवासगेट पर लगेगा कड़ाव

उज्जैन। इस बार रंगपंचमी जमकर मनेगी तथा कोरोना के कारण जो उत्साह खत्म हुआ था वह फिरसे लौट आया है और कई जगह आयोजन होंगे तथा 6 मार्च से होली की शुरुआत हो जाएगी। एक बार फिर उज्जैन शहर होली पर सतरंगी रंगों में सराबोर होने जा रहा है। शहर की धार्मिक और गौरवशाली परंपरा के अनुरूप वैष्णव सम्प्रदाय के मंदिरों में होली उत्सव आरंभ हो चुके हैं। समाज की परंपरागत गेरों के साथ-साथ मिलन समारोह होंगे ही वहीं रंगपंचमी पर देवासगेट सहित अन्य स्थानों पर रंगारंग आयोजन होंगे। शहर में हर वर्ष होली और रंगपंचमी पर धूम रहती है। इस बार होलिका दहन 7 मार्च को है और 8 मार्च का धुलेंडी मनाइ जाएगी, इसके अलावा 12 मार्च को रंगपंचमी का त्यौहार रहेगा।


होली और रंगपंचमी पर निकलने वाली गेरों से आसमान सतरंगी हो उठेगा। आयोजकों ने अपने स्तर पर जोरदार तैयारियां की हैं और 7 मार्च से ही आयोजन शुरू होने जा रहे हैं, जिसमें कवि सम्मेलन, फाग उत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इधर शहर के वैष्णव मंदिरों में भगवान के साथ फूल गुलाल की होली खेलने का दौर शुरू हो चुका है। देवासगेट पर अरुण वर्मा मित्र मंडली द्वारा रंगपंचमी पर कढ़ाव की होली का आयोजन रखा गया है, वहीं देवास गेट चौराहा पर गुलाल की होली खेली जाएगी। कल रंगभरी एकादशी से अंकपात मार्ग के वैष्णव मंदिरों में भगवान के साथ होली और फाग उत्सव का दौर शुरू हो चुका है। सुबह से मंदिरों में भक्त दर्शन को पहुँच रहे हैं और रंग से सराबोर होकर निकल रहे हैं। मंदिरों में भक्ति गीतों के आयोजन और भक्ति नृत्य के आयोजन चल रहे हैं।

Share:

Next Post

800 करोड रुपए का है निगम का प्रस्तावित बजट

Sat Mar 4 , 2023
एमआईसी में रखा जाएगा-परिचर्चा में आए सुझावों को रखा जाएगा-150 सुझाव आए उज्जैन। नगर निगम का बजट तो 800 करोड़ का है लेकिन फिलहाल नगर निगम की हालत ठीक नहीं हैं और महापौर मुकेश टटवाल ने पहल कर आम नागरिकों की राय लोगों से ली है तथा प्रयास किया जा रहा है कि नगारिकों को […]