इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कैलाश विजयवर्गीय बोले- दिग्विजय और कमलनाथ ने हार स्वीकर कर ली

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा एक से भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा है कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और कमलनाथ (Kamalnath) ने हार (defeat) स्वीकार कर ली है। जिस तरह उन्होंने ईवीएम और चुनाव आयोग को लेकर आरोप लगाए हैं, उससे लग रहा है कि उन्होंने हार मान ली है। मध्यप्रदेश में भाजपा अपनी सरकार बना रही है।

यहां मीडिया से बात करते हुए विजयवर्गीय ने इंडिया गठबंधन (india alliance) पर भी सवाल उठाए। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर लगातार दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर कहा कि कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि वे उनका समर्थन कर रहे हैं या नहीं? विजयवर्गीय ने राम मंदिर मामले को लेकर कमलनाथ से पूछा कि उस समय आप कहां चले गए थे, जब सुप्रीम कोर्ट में राम के अस्तित्व को लेकर हलफनामा दिया गया था। हमने कभी नहीं कहा कि राम मंदिर (Ram Mandir) भाजपा का है।


गौरतलब है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (assembly elections) होना हैं और दोनों की प्रमुख पार्टियां भाजपा (BJP) व कांग्रेस (Congress) सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। प्रदेश में चुनाव प्रचार भी चरम पर पहुंच गया है। जहां भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश के चुनाव रण में उतर गए हैं। प्रियंका गांधी ने इंदौर में रोड शो किया और इसके अगले ही दिन कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ हार स्वीकार कर लेने की बात कहते हुए भाजपा की सरकार बनने का दावा कर दिया।

Share:

Next Post

ना शाहरुख ना सनी देओल, बॉक्स ऑफिस पर इस मामले में सबसे आगे हैं सलमान खान

Thu Nov 9 , 2023
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान का अपना अलग ही दबदबा है. सलमान खान इस बार दिवाली पर फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं. उनकी फिल्म टाइगर 3 रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही. सलमान खान की इस फिल्म से ऐसी उम्मीद […]