बड़ी खबर

महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक की गुंड़ागर्दी, पुलिसकर्मी को मंच से उतरते ही जड़ दिया थप्पड़

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune, Maharashtra) के एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक सुनील कांबले (BJP MLA Sunil Kamble) ने एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। यह कार्यक्रम पुणे के ससून अस्पताल में हो रहा था। जिस समय यह घटना घटी, उस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी स्टेज पर मौजूद थे। बीजेपी विधायक द्वारा पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़े जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।


वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, सुनील कांबले स्टेज से नीचे उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान वह अपना बैलेंस खो देते हैं, जिसकी वजह से नाराज हो जाते हैं। वहां पास में खड़े सादे कपड़े में पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद विधायक और पुलिसकर्मी के बीच कुछ देर तक बातचीत भी होती दिखती है।

सुनील कांबले पुणे कैंट से बीजेपी के विधायक हैं। पुणे के अस्पताल में शुक्रवार को आयोजित किए गए इवेंट में कई मंत्री भी मौजूद थे। डिप्टी सीएम अजित पवार के अलावा मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर हसन मुश्रीफ, सांसद सुनील तटकरे और अन्य नेताओं की कार्यक्रम में मौजूदगी थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

पुणे पुलिस ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी बंडगार्डन पुलिस स्टेशन से जुड़ा हुआ है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ऐसी खबरें हैं कि कांबले इस बात से नाखुश थे कि कार्यक्रम के निमंत्रण पर और कार्यक्रम के मंच पर उनके नाम का जिक्र नहीं किया गया था, जबकि वह स्थानीय विधायक हैं।

वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर विधायक ने कहा, ”मैं उनके साथ मारपीट क्यों करूंगा? मैं उसे नहीं जानता और मेरे पास उन्हें थप्पड़ मारने का कोई कारण नहीं है। जब मैं स्टेज से नीचे उतर रहा था तो वह मेरे ऊपर गिर गया तो मैंने उसे धक्का दे दिया।” वहीं, कांबले ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने पुणे कलेक्टर राजेश देशमुख से स्पष्टीकरण मांगा था कि स्थानीय विधायक होने के बावजूद कार्यक्रम के निमंत्रण पर उनके नाम का जिक्र क्यों नहीं किया गया।

Share:

Next Post

बांग्लादेश: चुनाव से 2 दिन पहले भड़की हिंसा, ट्रेन में लगाई आग, 4 लोगों की मौत

Sat Jan 6 , 2024
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka, capital of Bangladesh) के गोपीबाग इलाके में शुक्रवार रात एक ट्रेन (train) में उपद्रवियों ने आग लगा दी.इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. यह घटना बांग्लादेश में आम चुनाव से ठीक दो दिन पहले हुई. चुनाव से पहले बढ़ते तनाव […]