भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हिंदी में डॉक्टरी पढ़ाने वाला मप्र दुनिया का पहला राज्य बना

  • केंद्रीय मंत्री आज करेंगे चिकित्सा शिक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम का विमोचन

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मप्र में भोपाल और ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे प्रदेश को कई सौगातें देंगे। राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह मप्र में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए तैयार पाठ़्यक्रम का विमोचन करेंगे। इसके साथ ही मप्र दुनिया का पहला राज्य बन जाएगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई अब हिन्दी में भी हो सकेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मप्र ने चिकित्सा शिक्षा का हिंदी पाठ्यक्रम तैयार कराया है। हिन्दी में पाठ्यक्रम तैयार करने एवं उसके सत्यापन कार्य के लिए चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल में हिन्दी प्रकोष्ठ वार रूम मंदार तैयार किया गया। पाठ्यक्रम निर्माण में चिकित्सा छात्रों एवं अनुभवी चिकित्सकों के सुझाव शामिल किए गए।


पुलिस अलर्ट मोड पर
शाह के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए है। पुलिस अलर्ट हो गई है। भोपाल एयरपोर्ट से लेकर लाल परेड कार्यक्रम स्थल तक ढाई हजार पुलिस जवान तैनात रहेंगे। सर्विलांस सिस्टम के साथ ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पीएफआई केस के बाद से एमपी पुलिस अलर्ट पर है। रविवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। साथ ही वो ग्वालियर भी जाएंगे। वहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मेले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह सीधे जयविलास पैलेस के लिए रवाना हो जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। दोनों शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं।

ग्वालियर में नए एयर टर्मिनल की रखेंगे आधारशिला
गृहमंत्री शाह ग्वालियर में नए एयर टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वे 4 घंटे 40 मिनट शहर में रहेंगे। वह जयविलास में सिंधिया राजवंश के संग्रहालय का अवलोकन करने के साथ मराठी गैलरी का लोकार्पण भी करेंगे और शाही भोज का आनंद भी लेंगे। जयविलास पैलेस के संग्रहालय में जिस मराठी गैलरी का लोकार्पण किया जाना है उसका डिजाइन केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया द्वारा किया है। इस गैलरी में मराठा वीरों के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित किया गया है।

Share:

Next Post

मानसून की विदाई के साथ ही गिरने लगा तापमान

Sun Oct 16 , 2022
पचमढ़ी में रात का पारा 13 डिग्री पर पहुंचा भोपाल। प्रदेश से मानसून की विदाई के साथ ही तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। हवाओं का रुख उत्तरी होने से ठंडक बढऩे लगी है। कई जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री के नीचे पहुंचने लगा है। हल्की ठंडक बढ़ी है। हालांकि अब ठंडक […]