विदेश

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पत्नी का निधन, लंबे समय से थी बीमार

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Prime Minister of Nepal Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) की पत्नी का बुधवार (12 जुलाई) को निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से बीमारी चल रही नेपाली पीएम की पत्नी सीता दहल (Sita Dahal) की हार्टअटैक (Heart Attack) से निधन हुआ. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम प्रचंड की पत्नी का इलाज नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में चल रहा था.


अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सीता दहल को डायबिटीज और हाइपर टेंशन समेत कई बीमारियां थीं, जिनका इलाज किया जा रहा था. बयान में कहा गया है कि 12 जुलाई को सुबह 8:33 बजे सीता दहल ने अपनी आखिरी सांस ली. बताया गया है कि सीता दहल प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी से पीड़ित थीं। इसके अलावा उन्हें पार्किंसन, डायबिटीज टाइप-2 और हाइपरटेंशन की भी शिकायत थी।

Share:

Next Post

कोरोना के नए वेरिएंट से साइप्रस में मर रहीं है बिल्लियां

Wed Jul 12 , 2023
वाशिंगटन (washington)। भूमध्यसागर के तट स्थित द्वीप देश साइप्रस (Cyprus) में कोविड वायरस (covid virus) के ने स्वरुप से बिल्लियों की लगातार मौत हो रही है! ‘बिल्लियों का द्वीप’ (island of cats) कहे जाने वाला ये देश अब ‘ मरे हुए बिल्लियों का द्वीप’ बनते जा रहा है. इनके मौत के लिए जिम्मेदार है कोविड […]