इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्री-वेडिंग शूट के लिए लोग पसंद कर रहे राजबाड़ा

  • बुकिंग कम… लेकिन अधिकारियों को उम्मीद कि आने वाले समय में बढ़ेगी बुकिंग

इंदौर। इंदौर में राजबाड़ा के जीर्णोद्धार और पर्यटकों के लिए खुलने के बाद पुरातत्व विभाग ने राजबाड़ा को प्री-वेडिंग शूट के लिए सशुल्क देना शुरू कर दिया था। पिछले 8 से 9 महीनों में बुकिंग संख्या का कोई बड़ा आंकड़ा तो नहीं है, लेकिन राजबाड़ा को पसंद करने वालों ने यहां शुल्क देकर प्री-वेडिंग शूट करवाया है। राजबाड़ा में 5 हजार रुपए और इसके साथ 18 फीसद जीएसटी चुकाकर यहां शूट करवाया जा सकता है। शर्त बस इतनी रहती है कि राजबाड़ा देखने आने वाले पर्यटकों को शूट के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जब तक यहां शूट मुफ्त में करने दिया जा रहा था, तब तक कई लोग आए, लेकिन शुल्क लगने के बाद अब तक यहां करीब 8 शूट हो चुके हैं। अगर कोई रात में शूट करना चाहता है तो विभाग लाइट एंड साउंड शो के बाद उसकी व्यवस्था भी यहां करता है। अधिकारियों के अनुसार, जैसे-जैसे लोगों को इसकी जानकारी लग रही है, वे पूछताछ के लिए आ रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में यहां और ज्यादा प्री-वेडिंग शूट होंगे और लोग इस ऐतिहासिक इमारत को अपनी जीवनभर की याद के साथ सहेजेंगे।


गणेश हॉल में भी हो रहे आयोजन
पिछले दिनों पुरातत्व विभाग ने सांस्कृतिक आयोजनों के लिए गणेश हॉल को भी सशुल्क किराए पर देना शुरू कर दिया है। हालांकि, पार्किंग की समस्या और आवेदन देने के बाद भोपाल से मिलने वाली अनुमति की प्रक्रिया के चलते यहां आयोजन तो कम हो रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों इसकी शुरुआत एक सरकारी आयोजन और स्कूल के कार्यक्रम के साथ हो चुकी है। एक निजी स्कूल ने यहां आयोजन किया था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि यहां भी लोग आयोजन के लिए आएंगे।

ई-रिक्शा का जमावड़ा कर रहा परेशान
सुबह 11 बजे से राजबाड़ा पर्यटकों के लिए खुलता है। इस समय तक राजबाड़ा और आसपास ई-रिक्शा का कब्जा हो जाता है। यहां आने वाले पर्यटक मुख्य द्वार और टिकट खिडक़ी तक पहुंचने के लिए इन ई-रिक्शाओं के बीच से होकर गुजरते हैं और परेशान होते हंै। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने कई बार नगर निगम और यातायात पुलिस से इस संबंध में शिकायत की कि कम से कम ई-रिक्शाओं का जमावड़ा राजबाड़ा के मुख्य द्वार के सामने ना हो, लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। हालात हर दिन ऐसे ही बने रहते हैं।

Share:

Next Post

मैं पहले केमिस्ट था, दवाई बनाने, बेचने का काम करता था- विधायक हार्डिया

Fri Dec 15 , 2023
फार्मा, फूड, केमिकल सहित पैकेजिंग कम्पनियों ने स्टाल लगाए तीन दिवसीय फार्मा एक्सपो में दवाई वालों का मेला शुरू इंदौर। फार्मा सेक्टर से मेरा बहुत पुराना नाता है। मैं खुद एक अप्रूवल केमिस्ट रह चुका हूं। मैने भी दवाई बनाने का काम भी किया है। यह बात कल विधायक महेंद्र हार्डिया ने शहर में कल […]