इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जल को सहेजने का संदेश देने के लिए स्टूडेंट्स की मैराथन

इंदौर।   इंदौर (Indore) को स्वच्छता ( cleanliness) में नंबर वन लाने के बाद अब यातायात (traffic) और प्रदूषणमुक्त (pollution free) करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शहर में जल को सहेजने के लिए निगम अब रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (harvesting system) पर भी जोर दे रहा है। इसी को देखते हुए आज सुबह इंदौर में स्कूली बच्चों (school children) ने अपने माता-पिता और परिवार के साथ एक मैराथन में भाग लिया। ये मैराथन (marathon) फिट इंडिया मूमेंट के तहत विभिन्न संदेश देने के लिए की गई।


‘फैमिली मैराथन’ (family marathon) में बच्चों के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। अलसुबह एमआर-10 पर जुटे मैराथन में दौडऩे वाले लोग एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधार (air quality index improvement), प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक और पानी को सहेजने के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग जागरूकता का संदेश देते पोस्टर हाथ में थामे और परिवार के साथ बापट, सयाजी, विजयनगर होते हुए मेघदूत तक आए। मैराथन के समापन पर यहां बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों को यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई। बताया गया कि ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट के समय गाड़ी बंद करना और पौधे लगाना ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार के साथ पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएगा। निगम के अभियान रैन वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी भी मेघदूत उपवन पर समापन के वक्त दी गई। बच्चों को पानी का महत्व समझाया गया। मैराथन में 300 से ज्यादा परिवार शामिल हुए। कई लोग मैराथन में वाहनों से शामिल हुए तो कई ने एमआर-10 से पूरे रूट तक का सफर पैदल तय किया। स्वच्छ इंदौर अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉ. पुनीतकुमार द्विवेदी ने बताया कि इस मैराथन को करने का मकसद संदेश देने के साथ ही स्वस्थ रहने का संदेश देना भी है।

Share:

Next Post

बैंक ने कर दिया मकान सील, बाबू ने कर ली आत्महत्या

Sun Apr 24 , 2022
इंदौर। किस्तें नहीं भर पाने के चलते बैंक ने एक सरकारी कर्मचारी (Government employee) का मकान सील कर दिया। इसी से दु:खी होकर उनसे आत्महत्या कर ली। उमेश पिता डालूराम निवासी छोटी खजरानी को जहर पीने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है […]