इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब एक क्लिक पर मिलेगी सारे तालाबों की जानकारी

24 तालाबों का क्यूआर कोड तैयार किया जा रहा है, वहां आने वाले पक्षियों से लेकर तालाब की गहराई की जानकारी मिल सकेगी

इंदौर। नगर निगम (Nagar Nigam) द्वारा शहर के सभी 24 तालाबों की जानकारियां एकत्र कर उनके क्यूआर कोड तैयार किए जा रहे हैं, ताकि सारी जानकारियां एक क्लिक पर पर्यटकों और लोगों को मिल सकें। इनमें सिरपुर तालाब का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि अन्य तालाबों की जानकारियों पर काम चल रहा है।

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सिरपुर तालाब (Sirpur Talab) पर हर साल बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजाति के प्रवासी पक्षियों का डेरा जमता है। इसके लिए निगम ने वहां परिसर में ही बर्ड वॉचिंग सेंटर भी बनाया है, जिसके माध्यम से वहां आने वाले लोग दूरबीन की मदद से पक्षियों को निहारते हैं। सबसे पहले नगर निगम जल कार्य विभाग ने सिरपुर तालाब का ही क्यूआर कोड तैयार किया है और उसमें तालाब से सबंधित अनेक जानकारियां दर्ज की गई हैं। अब शहर के अन्य 23 तालाबों की भी जानकारियां तैयार की जा रही हैं। आने वाले एक माह में यह काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है। शहर में बने कई तालाबों की अपनी अलग-अलग विशेषताएं हैं। पहले यह काम किसी निजी एजेंसी के माध्यम से कराने की तैयारी थी, लेकिन निगम की टीम ने ही यह काम अपने स्तर पर शुरू कर दिया है।


यह सभी जानकारियां मिल सकेंगी पर्यटकों को

निगम द्वारा सभी तालाबों की जानकारियों के साथ क्यूआर कोड तैयार कर उसमें तालाब के कुल क्षेत्रफल, तालाब की गहराई, वहां पानी के स्रोत और तालाब में पाए जाने वाले जीव-जंतु के बारे में जानकारियां समाहित की गई हैं। कुछ स्थानों पर नए तालाबों का निर्माण निगम द्वारा दो-तीन वर्षो में किया गया है, जबकि सिरपुर, बिलावली, यशवंत सागर, पीपल्यापाला और छोटा बिलावली तालाब के साथ-साथ कुछ तालाब बरसों पुराने हैं। इनमें से सिरपुर तालाब के आसपास से कब्जे हटाकर वहां बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्य पिछले दिनों किया गया था।

Share:

Next Post

शराब पौष्टिक, बोतल पर प्रचार, लोगों को शराब पीने के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित

Thu Aug 31 , 2023
जमाना कहे जानलेवा… कंपनियां कहें पीते रहिए… कई न्यूट्रिशियन शक्तियां सरकार को मिली शिकायत, अब शराब की बोतल पर नहीं लिख सकेंगे पोषक तत्वों की जानकारी एफएसएसएआई ने सभी शराब निर्माताओं और पैकर्स के लिए जारी की नई गाइड लाइन इंदौर, विकाससिंह राठौर।  1 मार्च 2024 से देश में शराब कंपनियां (Liquor Companies) शराब की […]