इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विजयनगर क्षेत्र में वाहन चोरों का आतंक, एक ही दिन में 4 गाडिय़ां चोरी

  • सावधान… अपनी गाडिय़ां संभालकर रखो
  • पूरे शहर में कल 14 लोगों ने अपने वाहन गंवाए
  • हर माह औसतन 400 गाडिय़ों की चोरी देवास से लेकर धार के गिरोह शहर में सक्रिय

इंदौर। शहर में पुलिस सबसे अधिक चैकिंग अभियान विजयनगर क्षेत्र में चला रही है, लेकिन फिर भी इसी क्षेत्र में कल जहां एक ही दिन में 4 गाडिय़ां चोरी हो गईं, वहीं शहरभर में कल 14 गाडिय़ां चोरी हुईं। शहर में वाहन चोरी पर पुलिस लाख प्रयास के बाद भी अंकुश नहीं लगा पा रही है। रोजाना शहर में 10 से 15 गाडिय़ां चोरी हो रही है। कल तो सबसे अधिक चेकिंग जिस विजयनगर में चल रही है, वहां से 4 गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। इसके अलावा जूनी इंदौर, भंवरकुआं, छत्रीपुरा, अन्नपूर्णा, तिलकनगर, कनाडिय़ा, तुकोगंज से भी एक-एक गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है।


शहर में कल 14 गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इस हिसाब से शहर में अब हर माह 400 से अधिक गाडिय़ां चोरी हो रही हैं। पहले शहर में 10 के लगभग गाडिय़ां रोजाना चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज होती थी, लेकिन अब यह आंकडा 15 हो गया है। पुलिस का कहना है कि इसके पीछे देवास का कंजर गिरोह और धार-टांडा का गिरोह प्रमुख है। ये लोग गांवों में यह गाडिय़ां औने-पौने दाम पर बेच देते हैं। यहां कोई चैकिंग नहीं होती। इसके चलते ये गाडिय़ां गांवों में चल रही हैं।

Share:

Next Post

G20 की सफलता पर PM मोदी का होगा भव्य स्वागत, BJP मुख्यालय में कार्यक्रम की तैयारी

Wed Sep 13 , 2023
नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में स्वागत किया जाएगा. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. शाम को करीब सात बजे प्रधानमंत्री मोदी पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे. पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ पूरी दुनिया में […]