इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खरमोर पक्षियों की मेहमाननवाजी, 40 लाख रुपए खर्च करेगा वन विभाग

  • खरमोर पक्षियों का इंदौर के जंगलों में आगमन शुरू

इंदौर (प्रदीप मिश्रा)। बड़ी तेजी से विलुप्त हो रही प्रजातियो में शामिल खरमोर पक्षियों (weed birds) के नर-मादा जोड़ों का इंदौर फारेस्ट सर्कल (Indore Forest Circle) के अधीन सरदारपुर अभयारण्य में आना शुरू हो गया है। इन पक्षियों का समूह वर्षा ऋतु से लेकर शरद ऋतु के आगमन तक यहीं निवास करता है। इसलिए इन दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों की मेहमाननवाजी, मतलब संरक्षण व संवर्धन के लिए वन विभाग 40 लाख रुपए खर्च करेगा।

इंदौर वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक हरीश मोहंते ने बताया कि यह दुर्लभ खरमोर पक्षी हर साल 4 माह के लिए जुलाई से अक्टूबर तक सरदारपुर अभयारण्य में आकर रहते हैं । यह पक्षी प्रजनन व वंश संवर्धन करने, यानी अपना परिवार बढ़ाने के लिए इस मौसम और इंदौर के जंगल में स्थित अभयारण्य व यहां के पर्यावरण को अनुकूल सुरक्षित मानते हैं। इसी वजह से हर साल दक्षिण भारत की दिशा से उड़ान भरते हुए यहां आते हैं। 4 महीने तक इनका डेरा-बसेरा यहीं रहता है।


40 हजार हेक्टेयर का है खरमोर अभयारण्य
खरमोर प्रजाति के पक्षियों की संख्या बड़ी तेजी घटने के कारण सरकार ने इन्हें विलुप्त होने वाली प्रजाति की श्रेणी में शामिल कर रखा है। इस प्रजाति के संरक्षण व संवर्धन के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर वन वृत्त के आधीन सरदारपुर के जंगलों में लगभग 40 हजार हेक्टेयर वन सीमा को खरमोर अभयारण्य घोषित कर रखा है। इस अभयारण्य व इन प्रजातियों के रखरखाव व संरक्षण के लिए सरकार 1983 से अभी तक करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है।

Share:

Next Post

बिटकॉइन को बड़ा झटका, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने क्रिप्टो में निवेश 75% घटाया

Thu Jul 21 , 2022
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने फरवरी 2021 में 1.5 बिलियन डॉलल डिजटिल करेंसी बिटकॉइन में निवेश करने की घोषणा की थी। उसके कुछ समय बाद अप्रैल महीने में Tesla कंपनी ने अपने बिटकॉइन पोर्टफोलियों का दस फीसदी हिस्सा बेच दिया था। अब खबरें आ रही हैं कि टेस्ला ने बीते दिनों में […]