बड़ी खबर

कोयला गैसीकरण परियोजनाओं के लिए 8,500 करोड़ की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने कोयला गैसीकरण परियोजनाओं (coal gasification projects) के लिए 8,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना (incentive plan) को बुधवार को मंजूरी दे दी। भारत में गैसीकरण प्रौद्योगिकी को अपनाने से प्राकृतिक गैस, मेथनॉल, अमोनिया (Natural Gas, Methanol, Ammonia) और अन्य आवश्यक उत्पादों के आयात पर देश की निर्भरता कम होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने कोयला गैसीकरण परियोजनाओं के लिए 8,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है।

सरकार 2030 तक 100 मिलियन टन (MT) कोयले को गैसीकृत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। गैसीकरण प्रक्रिया में, कोयले को आंशिक रूप से हवा, ऑक्सीजन, भाप या कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा नियंत्रित परिस्थितियों में ऑक्सीकृत किया जाता है ताकि सिनगैस नामक तरल ईंधन का उत्पादन किया जा सके। सिनगैस या संश्लेषण गैस का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए और मेथनॉल बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

Share:

Next Post

भारत के इन 3 राज्‍यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लगातार तीसरे दिन डोली धरती

Wed Jan 24 , 2024
नई दिल्‍ली: भारत (India) में आज लगातार तीसरे दिन भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए. देश में आए तीन अलग-अलग भूकंप से आज धरती डोली है. सबसे पहले कर्नाटक, फिर छत्‍तीसगढ़ और अंत में उत्‍तराखंड (Karnataka, Chhattisgarh and Uttarakhand) के उत्‍तरकाशी में भूकंप के झटके (Earthquake tremors in Uttarkashi) महससू किए गए. […]