बड़ी खबर

घाटी में जारी है सेना का ‘सफाई अभियान’, बडगाम में 2 आतंकियों को मौत के घाट उतारा

श्रीनगर: आतंकियों द्वारा घाटी में लगातार टारगेट किलिंग (Target Killing in Kashmir) के बाद सेना ने मोर्चा संभाल रखा है. बढ़ते टारगेट किलिंग को देखते हुए सेना ने जम्मू-कश्मीर में ‘सफाई अभियान’ चला रखा है. खबर है कि कश्मीर के बड़गाम में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे (Budgam Encounter) गए हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है. दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. दोनों आतंकवादी हाल ही में हुए मुठभेड़ से बच गए थे. मुठभेड़ तब हुई जब सेना और पुलिस एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए. इनसे हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ बडगाम के अदालत परिसर के पास हुई है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर के बाद पुलिस के आला अधिकारी और अन्य सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ-साथ सेना के भी अफसर घटना स्थल पर पहुंचे. फिलहाल इलाके की घेराबंदी की गई है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

कश्मीर के एडीजीपी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए इसकी पुष्टी की है. उन्होंने कहा कि दोनों मारे गए आतंकियों की पहचान कर ली गई है. दोनों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है. बडगाम जिले में एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रही सेना और पुलिस की संयुक्त क्षेत्र नियंत्रण पार्टी पर गोलीबारी के बाद जवाबी गोलीबारी में दोनों मारे गए हैं. पुलिस और सेना ने आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है.

Share:

Next Post

बंगाल सरकार ने PM आवास योजना फंड को तत्काल जारी करने की उठाई मांग

Tue Jan 17 , 2023
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धनराशि तत्काल जारी करने की मांग की है। राज्य सरकार ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर फंड जारी करने में और देरी हुई तो राज्य 11 लाख घरों के निर्माण की 31 मार्च की समय सीमा को पूरा करने में विफल हो जाएंगे। […]