भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

निमाड़ कांग्रेस पर अरूण यादव की पकड़ बरकरार

  • खंडवा-बुरहानपुर जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष, ग्रामीण अध्यक्ष को पहले हटाया, अब कार्यकारी अध्यक्ष बनाया

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा कुछ माह पहले खंडवा-बुरहानपुर जिले की कांग्रेस कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी। लेकिन अब उन्हीं अध्यक्षों को दोबारा कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व सौंपकर कांग्रेस एक बार फिर मैदान में उतारने जा रही है। खास बात यह है कि यह चारों शहर और ग्रामीण जिलाध्यक्ष अरूण यादव के कट्टर समर्थक हैं। बुरहानपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, ग्रामीण अध्यक्ष किशोर महाजन को पार्टी ने कुछ माह पहले हटा दिया था।



नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी, लेकिन पार्टी ने कोई निर्णय नहीं लिया न ही किसी नाम पर सहमति बन पाई। इसलिए पंचायत, नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए पूर्व अध्यक्षों को ही कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है। इसे लेकर गुरूवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने पत्र जारी कर कहा- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर अस्थायी रूप से अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी जाती है। वहीं जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय रघुवंशी का स्वागत किया।

खंडवा में भी पुराने चेहरों पर लगाया दांव
वहीं खंडवा में भी रिक्त पड़े शहर एवं जिला अध्यक्ष के पदों पर अस्थायी नियुक्ति की है। इन पदों पर पुन: उन्हीं पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिन्हें लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद हटा दिया गया था। पूर्व शहर अध्यक्ष इंदल सिंह पंवार और ग्रामीण जिलाध्यक्ष ओंकार पटेल को पुन: जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, इंदलसिंह पंवार व ओंकार पटेल को अरुण यादव खेमे का माना जाता है। लोकसभा उपचुनाव में अरुण यादव का चुनाव लडऩे से इंकार करने पर कांग्रेस पार्टी ने मांधाता से पूर्व विधायक राजनारायण सिंह को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में कांग्रेस को 80 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा। हार पर हुए मंथन के दौरान प्रत्याशी राजनारायण सिंह ने यादव खेमें पर ठीकरा फोड़ दिया था। खंडवा व बुरहानपुर में कांग्रेस के पदाधिकारी चुनाव में काम नहीं कर पाए थे।

Share:

Next Post

गृह मंत्रालय ने सभी सीएपीएफ, सीपीओ को सभी क्षेत्रों में डिजिटल होने का दिया निर्देश

Fri May 20 , 2022
नई दिल्ली । गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और केंद्रीय पुलिस संगठनों (CPO) को अपने कार्यों के सभी क्षेत्रों में (In All Areas) डिजिटल प्रक्रिया (Digital Process) अपनाने (Adopt) के निर्देश दिए (Directed)। गृह मंत्रालय के पुलिस डिवीजन 2 के एक हालिया आदेश के अनुसार, सभी सीएपीएफ और सीपीओ को […]