विदेश

कैप्टन अमरिंदर से रिश्तों पर अरूसा आलम ने दी सफाई, कहा लवर नहीं बल्कि साथी है soulmate है

नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति में इन दिनों पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम (Pakistani journalist Aroosa Alam) चर्चा में बनी हुईं हैं. अरूसा आलम पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की महिला मित्र हैं. बीते दिनों पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा (Deputy CM of Punjab Sukhjinder Singh Randhawa) ने अरूसा आलम(Aroosa Alam) का आईएसआई (ISI) से कनेक्शन बताया था.

इतना ही नहीं, रंधावा ने तो ये तक कह दिया था कि सिख धर्म में ‘लव अफेयर्स’ की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा था, ‘गुरबानी में भी किसी दूसरी महिला के साथ रहना गलत माना जाता है. अरूसा आलम के मुद्दे को लेकर मैं और कैप्टन अमेरिका में भी लड़े थे.’



हालांकि, अरूसा आलम ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. कैप्टन से लव अफेयर्स की बातों पर अरूसा आलम ने कहा कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लवर नहीं हैं. उन्होंने बताया, ‘हम साथी रहे हैं. जब हम पहली बार मिले थे तब मैं 56 साल की थी और वे 66 के थे. इतनी उम्र में हम लवर की तलाश में नहीं रहते. हम अच्छे दोस्त हैं, साथी हैं, सोलमेट हैं.’ अरूसा ने आगे कहा, ‘हम जीवन के उस मोड़ पर मिले थे, जहां प्यार और रोमांस मायने नहीं रखता. हम अच्छे फैमिली फ्रेंड हैं. मैं उनकी मां, बहन और परिवार से भी मिली हूं.’

रंधावा ने अरूसा आलम और आईएसआई के बीच लिंक होने का आरोप लगाया था और कहा था कि इसकी जांच की जाएगी. इस पर कैप्टन की ओर से उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया था कि अरूसा आलम पिछले 16 साल से भारत सरकार की मंजूरी से भारत आ रही हैं.

इन आरोपों पर अरूसा ने कहा, ‘जब पाकिस्तानी को वीजा मिलता है तो बहुत सारी जांच होती है. बैकग्राउंड चेक किया जाता है. इसमें कई सारी एजेंसियां शामिल होती हैं. मैं पिछले 16 साल से भारत की यात्रा कर रही हूं और हर बार मुझे सिक्योरिटी क्लियरेंस मिला है. मेरे आईएसआई से लिंक कैसे हो सकते हैं जो इतने सालों से एजेंसियों को पता नहीं चले. अगर मेरे आईएसआई से लिंक हैं तो ये आपकी सुरक्षा एजेंसियों पर ही उंगली उठाता है जो मुझे इतने सालों से आने दे रहे थे.’

उन्होंने कैप्टन अमरिंदर के विरोधियों को ‘लकड़बग्घों का झुंड’ बताया. अरूसा ने कहा, ‘वो लकड़बग्घों का झुंड हैं. अवसरवादी हैं. विश्वासघाती हैं. पंजाब की राजनीति निचले स्तर पर पहुंच गई है. ये सब सत्ता की लालसा है. हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है. ये अति-महत्वाकांक्षी लोग हैं जो अपना हिस्सा हासिल करना चाहते हैं.’

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) भी अरूसा आलम को लेकर हमलावर रहीं हैं. नवजोत कौर सिद्धू ने तो ये तक कह दिया था कि पंजाब पुलिस में पोस्टिंग अरूसा की सहमति से होती थी. नवजोत कौर ने ये भी आरोप लगाया कि अरूसा सारा पैसा पाकिस्तान ले गईं और अब कैप्टन को भी वहां चले जाना चाहिए.

इन आरोपों पर अरूसा ने कहा, ‘मैं कैप्टन साहब के साथ 13 सालों से हूं, जब वो विपक्ष में थे. जब वो इतने सालों तक सत्ता में नहीं थे तो मैं कैसे एसपी, एसएसपी या डीएसपी को जान सकती हूं. मैं कैसे पोस्टिंग और ट्रांसफर मैनेज कर सकती हूं. मुझे तो ये भी नहीं पता कि कौन से मंत्री के पास कौनसा विभाग था.’ उन्होंने बताया, ‘जब वो सीएम बने तो राजनीति पर चर्चा करने पर वो मुझसे चिढ़ते थे. वो हमेशा कहते थे मजे करो, मेलजोल बढ़ाओ, दोस्तों से मिलो. राजनीति से दूर रहो.’

नवजोत कौर सिद्धू की ओर से किए गए व्यक्तिगत हमलों पर अरूसा ने कहा, ‘कोई भी आरोप लगा सकता है. मैं भी लगा सकती हूं. वो कई सालों तक अपने पति नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नहीं रहीं. उनके पति मुंबई में थे और वो मंत्रालय संभालती थीं. मैंने उनके (सिद्धू) बारे में कई शिकायतें सुनी हैं कि वो कोई भी काम बिना पैसों के नहीं करते थे.’

आलम ने आगे कहा, ‘वो (नवजोत कौर) कह रहीं हैं कि मैं पैसे और गहने लेकर भाग गई. मैंने ऐसा नहीं किया. मैं कानूनी तौर से वहां से आई हूं और बॉर्डर पर सिक्योरिटी जांच होती है. वो सब कुछ चेक करते हैं. मैं कैसे इतने सारे पैसे और गहने लेकर यात्रा कर सकती हूं. मैं पिछले साल की शुरुआत से इस्लामाबाद में हूं.’

उन्होंने ये भी कहा कि उनके बच्चे और परिवार भारत में चल रहे विवाद से परेशान हैं. उन्होंने कहा, ‘उनके पास कई सारे सवाल हैं और मेरे पास कोई जवाब नहीं. मेरे बच्चों पर असर पड़ा है. उन्होंने मुझे हमेशा चेताया है और आज मुझे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.’

Share:

Next Post

रजनीकांत: फिल्मी आकाश का सूर्य

Wed Oct 27 , 2021
– योगेश कुमार गोयल दिल्ली के विज्ञान भवन में 25 अक्तूबर को आयोजित 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा सिनेमा जगत के ‘थलाइवा’ अभिनेता और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रजनीकांत […]