बड़ी खबर

राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया अरविंद केजरीवाल ने


नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को ईस्ट विनोद नगर में (In East Vinod Nagar) राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय (Government Sarvodaya Kanya Bal Vidyalaya) के नए भवन (New Building) का शिलान्यास किया (Laid the Foundation Stone) ।


इस मौके पर जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को भी याद किया । शिलान्यास के दौरान केजरीवाल ने कहा, पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में आज एक और सरकारी स्कूल की नई इमारत की आधारशिला रखी । ये इमारत किसी भी विदेशी स्कूल और यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग जैसी शानदार होगी। आज मैं और अतिशी इस स्कूल का शिलान्यास कर रहे हैं, लेकिन इसका उद्घाटन मैं और मनीष सिसोदिया साथ में करेंगे। मनीष सिसोदिया ने ही इस इमारत का प्लान बनाया था। उनके द्वारा शुरू की गई इस शिक्षा क्रांति को हम मिशन मोड पर यूँ ही जारी रखेंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा, राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय में फ्रेंच-जर्मन-स्पेनिश-जापानी पढ़ाई जाती है। मैं चैलेंज करता हूं, किसी प्राइवेट स्कूल में इतनी विदेशी भाषाएं पढ़ाई जाती हों तो मेरा नाम बदल देना। ये स्कूल कोलंबिया विश्वविद्यालय की तरह दिखाई देगा। ऐसा लगेगा बच्चा कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़कर आया है।
केजरीवाल ने कहा कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का पीएम बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्ज़ी डिग्री लेकर पीएम बने।

Share:

Next Post

अब सुबह 7.30 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे सरकारी कार्यालय पंजाब में - भगवंत मान

Sat Apr 8 , 2023
चंडीगढ़ । पंजाब में (In Punjab) अब सरकारी कार्यालय (Now Government Offices) सुबह 9 से शाम 5 बजे के बजाय (Instead of 9 am to 5 pm) सुबह 7.30 से दोपहर 2 बजे तक (From 7.30 am to 2 pm) ही खुलेंगे (Will Open) । इससे 300 से 350 मेगावाट बिजली बचेगी । पंजाब सरकार […]