देश

दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्‍पणी, कहा- शादी हुई हो या नहीं, सहमति से बने सेक्स संबंध को गलत नहीं बता सकते

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बलात्कार से जुड़े एक मामले में सुनवाई (Hearing) के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने अहम टिप्पणी की है। अदालत का कहना है कि अगर दो वयस्क (Adult) सहमति से यौन गतिविधियों में शामिल होते हैं, तो गलत काम के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। अदालत ने पुरुष को रेप केस में जमानत दे दी। इस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि यौन अपराध से जुड़े झूठे केस आरोपी की छवि को खराब करते हैं।

जस्टिस अमित महाजन मामले की सुनवाई कर रहे थे। लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘समाज के मानदंड तय करते हैं कि आदर्श रूप से यौन संबंध शादी के दायरे में होने चाहिए। अगर दो वयस्कों के बीच सहमति से यौन गतिविधियां हो रही हैं, तो गलत काम के लिए जिम्मेदार नहीं बताया जा सकता। फिर चाहे उनकी वैवाहिक स्थिति कुछ भी हो।’


कोर्ट ने कहा कि यौन अपराध के झूठे केस आरोपी की छवि खराब करते हैं और साथ ही वास्तविक मामलों की विश्वनीयता भी खत्म करते हैं। अदालत ने रेप केस में युवक को जमानत दे दी। रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने आरोप लगाए थे कि पुरुष ने उसके साथ कई बार जबरन यौन संबंध बनाए थे और शादी का वाद किया था।

महिला ने ये आरोप भी लगाए कि बाद में उसे आरोपी के शादीशुदा होने और 2 बच्चों की जानकारी मिली। महिला का दावा है कि पुरुष उससे गिफ्ट्स मांगता था और कथित तौर पर उसने पुरुष को 1.5 लाख रुपये कैश भी दिए हैं। कोर्ट का कहना है कि महिला कथित घटना के समय बालिग थी। साथ ही कहा कि जमानत के समय यह स्थापित नहीं किया जा सकता कि शादी के वादे से उसकी सहमति प्रभावित हुई थी। कोर्ट ने इसे जांच का विषय माना है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने कहा, ‘जाहिर तौर पर पीड़िता शिकायत दर्ज कराने के कुछ समय पहले तक आवोदक से मिल रही थी और शादीशुदा होने की जानकारी के बाद भी रिश्ता जारी रखना चाहती थी।’

कोर्ट ने कहा, ‘…जमानत पर विचार करते समय किसी नतीजे पर पहुंचना कोर्ट के लिए न ही संभव है और न उचित है। नतीजे पर पहुंचना कि शादी का वादा झूठा था और बगैर इसे मानने के इरादे के गलत विश्वास के साथ किया गया था। इस तरह का निर्धारण सबूतों के मूल्यांकन के बाद होने चाहिए।’

Share:

Next Post

मैच फिक्सिंग के चलते वेस्टइंडीज क्रिकेटर डेवोन थॉमस पर लगा 5 साल का बैन

Fri May 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) यानी आईसीसी ने गुरुवार 2 मई को वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डेवोन थॉमस (West Indies player Devon Thomas) पर श्रीलंका क्रिकेट, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियन प्रीमियर लीग के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के 7 मामलों का उल्लंघन स्वीकार करने के बाद 5 साल का बैन […]