देश व्‍यापार

अरविंद कुमार सिंह संभालेंगे सेल की जिम्‍मेदारी, बने डायरेक्‍टर

नई दिल्ली। अरविंद कुमार सिंह (Arvind Kumar Singh) ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Sail) के निदेशक (तकनीकी, परियोजना एवं कच्चा माल) पद का कार्यभार संभाल लिया है।

सेल ने जारी एक बयान में बताया कि अरविंद कुमार सिंह (Arvind Kumar Singh) ने कंपनी के तकनीकी, परियोजना एवं कच्चा माल निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले अरविंद कुमार सिंह सेल के इस्को स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक थे।



सिंह ने बीआईटी सिंदरी से मेटलर्जिकल में इंजीनियरिंग किया है। उन्होंने वर्ष 1987 में कंपनी के भिलाई स्टील प्लांट से प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की। सेल के विभिन्न एकीकृत इस्पात संयंत्रों में काम करते हुए सिंह ने लगातार पदोन्नति किया और इस्को स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक बने थे। दरअसल अरविंद कुमार सिंह को कोक ओवन, स्टील मेकिंग, कंटीन्यूअस कॉस्टिंग और रोलिंग जैसे स्टील प्लांट के संचालन के विभिन्न पहलुओं में व्यापक नॉलेज और अनुभव है। सिंह ने संयंत्र संचालन और संयंत्र उत्पादकता में सुधार लाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एजेंसी

Share:

Next Post

NGT ने पश्चिम बंगाल पर लगाया भारी जुर्माना, इस बड़ी लापरवाही के चलते देने होंगे 3500 करोड़

Sun Sep 4 , 2022
कोलकाता: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन में विफल रहने के कारण पश्चिम बंगाल पर 3,500 करोड़ रुपये का पर्यावरणीय मुआवजा लगाया है. हरित पीठ ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने शहरी क्षेत्रों में ठोस और मलजल उपचार संयंत्रों को प्राथमिकता देने में खास पहल नहीं की है. न्यायमूर्ति आदर्श […]