खेल

एशेज 2023: AUS ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया, 18 साल पुराना हिसाब चुकता किया

लंदन (London)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एशेज 2023 के पहले टेस्ट (Ashes 2023 first test) में इंग्लैंड (England ) को 2 विकेट से पटखनी (beat 2 wickets) देते हुए 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बल्ले से कप्तानी पारी खेलते हुए मेजबानों से 18 साल पुराना हिसाब (18 year old accounts settled) चुकता किया।

इसी मैदान पर 2005 में कंगारुओं को कुछ इसी तरह के लक्ष्य का पीछा करना था, मगर तब टीम महज 2 रनों से चूक गई थी। इस बार भी अंत में आकर ऑस्ट्रेलिया की हालत थोड़ी खस्ता हो गई थी, मगर पैट कमिंस की 44 रनों की कप्तानी पारी के दम पर टीम यह मैच जीतने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को जीतने के लिए 281 रनों का लक्ष्य मिला था। कमिंस के अलावा सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में 67 रनों का योगदान दिया।


2005 में ऑस्ट्रेलिया को मिला था 282 रनों का लक्ष्य
18 साल पहले जब ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज खेलने इंग्लैंड आई थी तो इसी मैदान पर मेजबानों ने उनके सामने जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा था। एंड्र्यू फ्लिंटॉफ की घातक गेंदबाजी के चलते कंगारू टीम महज 2 रन से यह मुकाबला जीतने से चूक गई थी। फ्लिंटॉफ ने उस मैच में कुल 4 विकेट चटकाए थे। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई लोअर ऑर्डर ने अच्छी बैटिंग करते हुए टीम को जीत की राह दिखाई थी, मगर वह लक्ष्य का पार नहीं कर पाए थे। शेन वॉर्न ने 42 तो ब्रेट ली ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली थी।

पैट कमिंस ने चुकता किया हिसाब
अब पैट कमिंस ने कप्तानी पारी खेलते हुए इस हिसाब को चुकता कर दिया है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 393 रनों पर घोषित कर दी थी। शायद यही बेबाक फैसला उनकी हार की वजह भी बना। दरअसल, जो रूट उस समय शतक बनाकर खेल रहे थे और इंग्लिश टीम के पास 8 विकेट शेष थे। पहले दिन अगर इंग्लैंड पारी घोषित नहीं करता तो उसके पास अपने स्कोर में इजाफा करने का मौका होता।

खैर, इंग्लैंड के इस स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में उस्मान ख्वाजा के शतक के दम पर 386 रन बनाए और वह इंग्लैंड के स्कोर से 7 रन पीछे रह गए।

इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में 273 रन बनाए और मेहमानों के सामने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य रखा। मोर्डन डे क्रिकेट में यह लक्ष्य आसान था, मगर आखिरी दिन पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद हर चीज इंग्लैंड के पक्ष में हो गई थी। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने यह मैज जीत बड़ा कमाल किया।

Share:

Next Post

बंगालः सौरव गांगुली की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास, सुरक्षाकर्मी को धमकाया

Wed Jun 21 , 2023
कोलकाता (Kolkata)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के पूर्व कप्तान (Former captain) और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष (Former BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जमीन पर अवैध कब्जे ( illegal occupation on land) का मामला सामने आया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस (west bengal police) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। […]