खेल

Ashes 2023: इंग्लैंड के 393 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/5, ख्वाजा ने लगाया शतक

लंदन (London)। एशेज 2023 (Ashes 2023) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट (loss of 5 wickets) के नुकसान पर 311 रन बना (Scored 311 runs) लिए हैं। इंग्लैंड (England) के 393/8 (पारी घोषित) के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया से उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने शानदार शतक लगाकर संघर्ष किया है। स्टम्प्स की घोषणा तक इंग्लिश टीम फिलहाल 82 रनों से पीछे है। क्रीज पर ख्वाजा (126*) के साथ एलेक्स कैरी (52*) बने हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आज 29 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर महज 9 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही गेंद पर मार्नस लाबुशेन भी पवेलियन लौट गए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने लगातार 2 गेंदों पर विकेट लेकर विपक्षी टीम की शुरुआत खराब कर दी। अगले बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 16 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए।


ब्रॉड ने वार्नर को आज 15वीं बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया। वह इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने इंग्लिश दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ 26.46 की औसत से 397 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 734 गेंदों का सामना किया है। इंग्लैंड में खेलते हुए अब ब्रॉड ने 9वीं बार वार्नर का विकेट हासिल किया है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया और ख्वाजा के साथ मिलकर के 5वें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हेड 63 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर 148 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।

इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने ख्वाजा ने अपना संघर्ष जारी रखा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक 199 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने कैरी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 91 रनों की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया है। इससे पहले उन्होंने कैमरून ग्रीन के साथ 72 रन की साझेदारी भी की थी।

युवा ऑलराउंडर ग्रीन 38 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड से स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने वार्नर और लाबुशेन के विकेट हासिल किए। लगभग 2 साल टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले मोईन अली के खाते में भी 2 सफलताएं आई। उन्होंने हेड और ग्रीन के विकेट अपने नाम किए।

Share:

Next Post

ईडी ने पेंडोरा पेपर्स लीक मामले में 30.60 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Sun Jun 18 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने पेंडोरा पेपर्स लीक मामले (pandora papers leak case) में 30.60 करोड़ की संपत्ति जब्त (30.60 crore property seized) की है। जांच एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन (फेमा) के प्रावधानों के उल्लंघन मामले में विक्रम स्वरूप और गौरव स्वरूप से संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश को […]