खेल

ढाका टेस्ट : बांग्लादेश ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को दी 546 रनों से करारी शिकस्त

ढाका (Dhaka)। नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hussain Shanto) के दोनों पारियों (centuries in both innings) में लगाए गए शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश (Bangladesh) ने शनिवार को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच (only test match) में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 546 रनों से करारी शिकस्त दी।

रनों के मामले में टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की यह सबसे बड़ी जीत है। वहीं, टेस्ट इतिहास में कुल मिलाकर यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा यह रेड-बॉल क्रिकेट में 20वीं सदी के बाद से जीत का सबसे बड़ा अंतर भी है।

इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। बांग्लादेश ने शांतो के 146 रनों के शानदार शतक और महमुदुल हसन जॉय (76) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 382 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 47 और मेंहदी हसन मिराज ने 48 रन बनाए।


अफगानिस्तान की तरफ से पहली पारी में निजात मसूद ने 5 विकेट लिए। मसूद के अलावा अहमदजई ने 2 और जहीर खान, आमिर हामजा व रहमत ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में अफगानिस्तान की पहली पारी केवल 146 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से नासिर जमाल (35), अफसर जजई (36) और करीम जन्नत (23) ही कुछ संघर्ष कर सके। बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन ने 4, शोरिफुल इस्लाम, तइजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट लिए।

पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 236 रनों की बढ़त मिली। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी शांतो (124) और मोमिनुल (नाबाद 121) के शतकों की बदौलत 4 विकेट पर 425 रन बनाकर घोषित कर दी और अफगानिस्तान के सामने 662 रनों का लक्ष्य रखा।

दूसरी पारी में शांतो और मोमिनुल के अलावा जाकिर हसन (71) और लिटन दास (नाबाद 66) ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

दूसरी पारी में अफगानिस्तान के लिए जहीर खान ने 2 और आमिर हामजा ने 1 विकेट लिया।

662 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम केवल 115 रनों पर सिमट गई और 546 रनों से मैच हार गई। दूसरी पारी में अफगानिस्तान के लिए केवल रहमत शाह ही कुछ संघर्ष कर सके रहमत ने 30 रन बनाए, वहीं करीम जन्नत ने 18 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में तस्कीन अहमद ने 4 शारिफुल इस्लाम ने 3 और मेंहदी हसन मिराज व इबादत हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।

Share:

Next Post

Ashes 2023: इंग्लैंड के 393 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/5, ख्वाजा ने लगाया शतक

Sun Jun 18 , 2023
लंदन (London)। एशेज 2023 (Ashes 2023) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट (loss of 5 wickets) के नुकसान पर 311 रन बना (Scored 311 runs) लिए हैं। इंग्लैंड (England) के 393/8 (पारी घोषित) के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया से उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) […]