खेल

एशेज : ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

ब्रिस्बेन। नाथन लियोन, कप्तान पैट कमिंस, डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शनिवार को यहां गाबा, ब्रिस्बेन (Gabba, Brisbane) में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड (England in the first Test) को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की एशेज श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

20 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एलेक्स केरी (9) और मार्कस हैरिस (9*) ने केवल 5.1 ओवर में जीत दिला दी।


इससे पहले आज चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 297 रनों पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने 89 और डेविड मलान ने 83 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हासिब हमीद ने 27, जोस बटलर ने 23 व क्रिस वोक्स ने 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में नाथन लियोन ने 4, पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन ने दो-दो व मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 147 रन बनाए थे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 152, डेविड वॉर्नर के 94 और मार्नस लाबुस्छाने के 74 रनों की बदौलत पहली पारी में 425 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से ऑली रॉबिन्सन और मार्क वुड ने 3-3, क्रिस वोक्स ने दो व जैक लिच और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। खराब रोशनी और बारिश के कारण पहले दिन 50.1 ओवर फेंके गए और ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस के पांच विकेटों की बदौलत इंग्लैंड को 147 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने पांच, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो व कैमरन ग्रीन ने 1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एशेज : धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना

Sun Dec 12 , 2021
ब्रिस्बेन। ब्रिस्बेन ((Gabba, Brisbane)) में खेले गए पहले एशेज टेस्ट (first Ashes test) के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति (slow over rate against Australia) के कारण इंग्लैंड (England) पर उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, साथ ही पांच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक काटे गए हैं। मैच रेफरी के […]