खेल

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने 473 रन बनाकर घोषित की अपनी पहली पारी, शतक से चूके स्मिथ-वॉर्नर

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने यहां खेले जा दूसरे एशेज टेस्ट (दिन-रात्रि) के दूसरे दिन (Day 2 of the 2nd Ashes Test (Day-Night)) अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 473 रन (473 for 9 in the first innings) बनाकर घोषित कर दी।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 103 रन बनाए। लाबुशेन के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 95, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 93 और एलेक्स कैरी ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, मिचेल स्टॉर्क 39 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि माइकल नसेर ने भी 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।


इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 3, जेम्स एंडरसन ने दो व क्रिस ब्रॉड, क्रिस वोक्स.ऑली रॉबिन्सन और कप्तान जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में इंग्लैंड के पहली पारी की शुरूआत खराब रही। केवल 7 रनों के कुल स्कोर पर मिचेल स्टॉर्क ने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (04) के स्मिथ के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद माइकल नसेर ने हसिब हमीद (06) को स्टॉर्क के हाथों कैच कराकर इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया।

इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 17 रन बना लिए हैं। डेविड मलान 1 और कप्तान जो रूट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विश्व चैंपियनशिप : सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, भारत के लिए पक्का किया पदक

Sat Dec 18 , 2021
मैड्रिड। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (Indian star badminton player Kidambi Srikanth) ने शुक्रवार को ह्यूएलवा में चल रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप (BWF World Championship) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने डच शटलर मार्क कैलजॉव को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दुनिया के पूर्व नंबर एक भारतीय श्रीकांत ने महज 26 […]