राजनीति

अशोक गहलोत ने बीजेपी को घेरा, बोले-कांग्रेस की ताकत बढ़ी, बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी

जयपुर। अपनी सरकार पर छाये सियासी संकट के बादल छंटने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को बीजेपी को जमकर घेरा। वहीं गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह एक इतिहास बना कि 100 से ज्यादा विधायक साथ रहे, लेकिन कोई टूटकर नहीं कर गया। गहलोत ने कहा कि मैं जब तक जिन्दा रहूंगा तक तक उन लोगों का अभिभावक रहूंगा।
गहलोत ने ताबड़तोड़ बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि उसने किसी भी कीमत पर सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र किया, लेकिन उसके मंसूबे सफल नहीं हो पाए। बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है। बीजेपी नेताओं की धज्जियां उड़ी है। आज बीजेपी को मीटिंग रद्द करनी पड़ी। उनको बाड़ेबंदी रद्द करनी पड़ी। बीजेपी ने चुन चुनकर बेशर्मी से ED और CBI का दुरुपयोग किया। गहलोत बोले कि विधायकों को डराने धमकाने के काम हो रहे थे पर कोई नहीं गया।
गहलोत ने अपने समर्थकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन लोगों ने मुझ पर और हाईकमान पर यकीन किया। आज मैं सीएम हूं और पार्टी का कोई विधायक नाराज है तो यह मेरी जिमेदारी कि मैं उन्हें कैसे संतुष्ट कंरू। यह जिंदगीभर करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। गहलोत ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस की ताकत बढ़ी है। गहलोत ने पार्टी के असन्तुष्ट नेताओं को लेकर कहा कि राजनीति में बातचीत होती रहती है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी 5 साल शासन करेगी और अगला चुनाव हम फिर जीतकर आएंगे, क्योंकि जनता ने इसका मन बना लिया है।
दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मध्यस्थता से सचिन पायलट कैम्प से हुई सियासी सुलह के मुद्दे पर गहलोत ने कहा कि शांति, सद्भाव और भाईचारा कायम रहे। कल जो फैसले हुए हैं उनके आगे की रणनीति अब बनेगी। गहलोत ने कहा कि फार्मूला हाई कमान तय करेगा। 3 लोगों की कमेटी बनाई गई है।

Share:

Next Post

सुनी सुनाई: रवीन्द्र जैन

Tue Aug 11 , 2020
जिंदा नेता को श्रद्धांजलि म ध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी ही पार्टी के जिंदा प्रदेश उपाध्यक्ष को श्रद्धांजलि दे दी। दरअसल ग्वालियर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजमोहन परिहार कोरोना संक्रमित होकर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। बृजमोहन परिहार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थक माना जाता है। […]