मनोरंजन

जातिवाद की जकड़ में आशुतोष राणा का कैरेक्टर, अनुभव सिन्हा की ‘भीड़’ में दिखी दमदार एक्टिंग

मुंबई: फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ रिलीज कर दी गई है. फिल्म में कोरोना महामारी को दिखाया गया है और इसी वजह से इस मूवी को लेकर ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है. अनुभव सिन्हा हमेशा से देश से जुड़े बड़े मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उसे लेकर बहुत शोर देखने को मिलता है. ऐसा ही भीड़ के साथ भी हो रहा है. भीड़ मूवी में राजकुमार राव लीड रोल में हैं और आशुतोष राणा का इसमें सपोर्टिव रोल है. आइये जानते है कैसा है फिल्म में आशुतोष राणा का कैरेक्टर.

लुक है एकदम अलग
आशुतोष राणा ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है और वे फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स के जरिए लोगों के दिल में उतर जाते हैं. इस फिल्म में भी भले ही आशुतोष राणा का रोल बहुत छोटा है लेकिन वो इसमें असरदार साबित हुए हैं. एक्टर इस फिल्म में एकदम सिंपल और जुदा लुक में नजर आ रहे हैं. वे फिल्म में पुलिस अफसर बने हैं और इसमें वे राजकुमार राव के बॉस हैं. उनका किरदार फिल्म में काफी सख्त है.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashutosh Rana (@ashutosh_ramnarayan)

जातिवाद से प्रभावित आशुतोष का कैरेक्टर
फिल्म में एक्टर के किरदार को जातिवाद से प्रभावित दिखाया गया है. वे भले ही पुलिस में हैं लेकिन उनकी मानसिकता से जातिवाद जा नहीं सका है. तभी फिल्म में अपने कैरेक्टर के दौरान कई सारे ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जिसमें वे फैसले जातिवाद से प्रभावित होकर रखते हैं और अपनी बिरादरी का पक्ष लेते हैं. लेकिन दिक्कत तब शुरू हो जाती है जब उन्हीं के घर में कोरोना दस्तक दे देता है.

राजकुमार संग सीन्स हैं जबरदस्त
फिल्म में उनके और राजकुमार राव के सीन्स काफी अच्छे हैं. वे राजकुमार के सीनियर हैं और इसमें दोनों की नोकझोंक भी खूब दिखाई गई है. दोनों कई दफा वॉइलेंट होते भी नजर आए हैं. दोनों ही सदे हुए कलाकार हैं और उनकी एक्टिंग को फैंस हमेशा पसंद करते हैं. दोनों ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के भरोसे को तोड़ने नहीं दिया है.

Share:

Next Post

जामनेर के किराना व्यापारी को धमकी, पैसों की डिमाण्ड, आरोपी गिरफ्तार, जेल

Fri Mar 24 , 2023
गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसे जाने हेतु एक अभियान के रुप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है। इसके तहत गुना पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधों के आरोपियों की निरंतर धरपकड़ कर उन्हें उनके अंजामों तक पहुंचाया जा रहा है । इसी क्रम में एसडीओपी धरनावदा […]