खेल

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच कल होगा महामुकाबला, रोहित शर्मा को भरोसा- भारत खेलेगा फाइनल

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 (asia cup 2023) का आगाज हो चुका है लेकिन असली मुकाबला का इंतजार सबको है. भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच 2 सितंबर यानी शनिवार को यह महामुकाबला होना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने मीडिया से बात की और उनके सवालों को जवाब दिया. कप्तान ने यह भी इशारों में पक्का कर दिया कि भारत फाइनल खेलेगा और उनको साथ कौन सी टीम हो सकती है.

भारतीय टीम (Indian team) पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों ही टीमों के बीच सिर्फ आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही टक्कर होती है. द्विपक्षीय सीरीज भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होती. बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने से मना कर दिया है. शुक्रवार शाम मीडिया से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के मुकाबले से पहले बात की. उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए जिसमें एशिया कप फाइनल को लेकर जवाब दिल खुश करने वाला था.

रोहित शर्मा से जब भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एक भी एशिया कप फाइनल ना खेले जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “शायद वो मौका इस बात बन जाए. हो सकता है इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल देखने को मिले.”


साल 1984 में एशिया कप की शुरुआत हुई थी और तब से अब तक यह टूर्नामेंट जब भी खेला गया एक बार भी फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर नहीं हुई. 38 सालों में भारत ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार ट्रॉफी जीती लेकिन फाइनल में इन दोनों की टक्कर की उम्मीद पूरी नहीं हुई. जसप्रीत बुमराह को लेकर उन्होंने कहा, “जिस तरह की लय में बुमराह नजर आ रहे हैं वो कमाल है. चोट के बाद उनकी आयरलैंड सीरीज के दौरान वापसी काफी अच्छी रही. उनका इस तरह की लय में होना हमारे लिए बहुत ही अच्छी खबर है.”

Share:

Next Post

भोपाल में बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, 32 केस मिलने से मचा हड़कंप

Fri Sep 1 , 2023
भोपाल: भोपाल में लंपी वायरस (lumpy virus in bhopal) का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. बीते एक हफ्ते की बात की जाए तो करीब लंपी वायरस से संक्रमित मवेशियों की संख्या 32 (Number of infected cattle 32) पर पहुंच गई है. वहीं 11 संक्रमित गोवंश सड़क पर आवारा घूमते हुए मिली हैं. जिन्हें पकड़कर […]