खेल

Asian Games: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 61-14 से हराया

हांगझू (Hangzhou)। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम (Indian men’s kabaddi team) ने शुक्रवार को चल रहे 19वें एशियाई खेलों (Asian Games) के सेमीफाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) को 61-14 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने इस सेमीफाइनल में अपने ए-गेम का प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह पक्की की।


एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने मध्यांतर तक पाकिस्तान पर 30-5 से बढ़त बना ली। पुरुष कबड्डी सेमीफाइनल के पहले हाफ में भारत ने तीन बार ऑलआउट किया। पाकिस्तान के शुरुआती अंक बढ़ने के बाद, नवीन कुमार ने भारतीय वापसी की अगुवाई की, जबकि कप्तान पवन सहरावत ने शानदार रेड मारी।

मध्यांतर के बाद, भारत ने वही खेल जारी रखा जहां उन्होंने छोड़ा था, और ब्रेक के समय उनके 30 में से 31 अंक जुड़ गए। पाकिस्तान की रक्षापंक्ति शुरुआत में थोड़ी देर के लिए भारत को चुनौती देती नजर आई, लेकिन उन कुछ टैकल के बाद, भारतीय रेडरों ने उन्हें ध्वस्त कर स्वर्ण पदक मैच में अपनी जगह पक्की कर ली।

स्वर्ण पदक मैच में भारत का सामना शनिवार को ईरान और चीनी ताइपे के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

Share:

Next Post

Asian Games: भारतीय पहलवान किरण, सोनम और अमन ने जीता कांस्य पदक

Sat Oct 7 , 2023
हांगझू (Hangzhou)। भारतीय पहलवान (Indian wrestlers) किरण बिश्नोई (Kiran Bishnoi), सोनम मलिक (Sonam Malik) और अमन (Aman) ने शुक्रवार को एशियाई खेलों (Asian Games) में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया। किरण ने महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में मंगोलिया की अरियुंजरगा गनबत को 6-3 से हराकर कांस्य पदक जीता। वहीं, अमन ने पुरुषों […]