बड़ी खबर राजनीति

विधानसभा सीटों की घोषणा के साथ ही विपक्षी गठबंधन टूटा

पटना। सीट शेयरिंग के ऐलान के साथ ही विपक्षी गठबंधन में टूट हो गया। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने विपक्षी गठबंधन छोड़ने का ऐलान कर दिया। सहनी ने प्रेस कॉफ्रेंस में ही कहा कि हम 25 सीट और उपमुख्यमंत्री का पद दिए जाने की मांग के साथ गठबंधन में शामिल हुए थे, लेकिन हमारी पीठ में छुरा भोंका गया है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज से होने के कारण राजद ने धोखा दिया है। अति पिछड़ा वर्ग के लोग राजद को इस चुनाव में इसका जवाब देंगे। इसके बाद सहनी वहां से उठकर चले गए। इस दौरान सहनी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।

दरअसल, शनिवार शाम पटना के मौर्या होटल में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान हुआ। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बताया कि कांग्रेस 70, राजद 144 और वामपंथी पार्टियां 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजद के कोटे की सीटों में से विकासशील इंसान पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा को दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पार्टी के लिए सीटों का ऐलान नहीं होने से नाराज मुकेश सहनी ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया। उन्होंने कहा कि मैं रविवार को 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे के निर्णय के बारे में बताऊंगा। माना जा रहा है कि सहनी एनडीए में शामिल हो सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईपीएलः हाईस्कोर मैच में दिल्ली की रोमांचक जीत, कोलकाता को 18 रन से हराया

Sun Oct 4 , 2020
शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का 16वां मैच शनिवार की रात दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। इस हाईस्कोर मैच में दिल्ली की टीम ने रोमांचक कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 88), सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (66) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (38) की तूफानी पारियों की बदौलत रोमांचक जीत […]