बड़ी खबर

मेरठ में भी पैर जमाना चाहता था अतीक अहमद, परिवार के सहारे इस तरह विछाई थी बिसात

मेरठ (Meerut)। अतीक अहमद (ateek Ahmed) के परिवार ने मेरठ में अपनी राजनीतिक जमीन (political land) की तलाश और इसके लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी थी। 2021-22 में हुए विधानसभा चुनाव (assembly elections) में एआईएमआईएम की किठौर और मेरठ में बिजली बंबा बाईपास हापुड़ रोड पर हुई चुनावी सभाओं में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे अली ने मंच साझा किया था। साबरमती जेल से लिखे गए अतीक अहमद के पत्र पढ़कर सुनाए थे। यह परिवार किठौर, मेरठ शहर और मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट (Meerut South Assembly Seat) में से किसी एक पर अतीक या अली के चुनाव लड़ने की हसरत लिए था।

विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने मेरठ में किठौर, शहर और दक्षिण विधानसभा पर भी अपनी तैयारी की थी। अक्तूबर 2021 में किठौर में तथा दिसंबर 2021 में पार्टी के चीफ असदुद्दीन औवेसी बिजली बंबा बाईपास हापुड़ रोड पर चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। शहर विधानसभा क्षेत्र में नौचंदी मैदान में पार्टी को जनसभा की अनुमति नहीं मिल पाई थी।


किठौर और बिजली बंबा बाईपास हापुड़ रोड पर हुई चुनावी सभाओं में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने बेटे अली के साथ मंच पर रही थी। दोनों जनसभा में शाइस्ता परवीन के लिए अलग से मंच बनाया गया और मंच पर एवं आसपास लगे बैनर-पोस्टरों में अतीक अहमद की फोटो भी लगी थी। हालांकि एआईएमआईएम से नाता तोड़ बाद में शाइस्ता ने बसपा ज्वाइन कर ली।

विधानसभा चुनाव में अतीक अहमद का परिवार मेरठ से चुनाव में उतरना चाहता था। इसके लिए शाइस्ता परवीन, अली और असद ने मेरठ के मुस्लिम इलाकों में सक्रियता बढ़ाई थी। उनकी हसरत थी कि एआईएमआईएम के टिकट पर शहर या दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट मिल जाए तो अतीक अहमद जेल से ही चुनाव लड़ ले, अन्यथा शाइस्ता या अली चुनाव में उतरें।

मंच से पढ़े थे अतीक के लिखे पत्र
चुनाव के दौरान साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने जो पत्र लिखकर भेजे थे, उन्हें शाइस्ता परवीन ने किठौर और मेरठ में मंच से पढ़कर लोगों को सुनाया था। अतीक के लिखे पत्रों के जरिए सहानुभूति बटोरने की कोशिश की थी।

बेटों ने युवाओं में बना ली थी पैठ
अतीक के बेटों अली और असद ने मेरठ में रहने के दौरान मुस्लिम इलाकों में युवाओं के बीच दोस्ती बढ़ाते हुए पैठ गहरी कर ली थी। विभिन्न इलाकों में युवाओं के साथ राजनीति और समाज को लेकर की जाने वाली बातों और दी जाने वाली नसीहतों को लेकर अली ने मेरठ की जनसभा में बताया भी था। अली ने अब्बू अतीक से मेरठ से चुनाव लड़ने की बात करने के लिए भी कहा था।

Share:

Next Post

US: गुरुद्वारा समेत 11 जगह गोलीबारी के मामले में 17 गिरफ्तार, मशीनगन-एके-47 बरामद

Wed Apr 19 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में सैकरामेंटो (Sacramento) में स्थित गुरुद्वारे (Gurudwara) समेत 11 स्थानों पर गोलीबारी की घटनाओं (Firing incidents at 11 places) की कई एजेंसियों द्वारा की गई जांच के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार (17 people arrested) किया गया है। इनमें ज्यादातर स्थानीय सिख समुदाय के सदस्य हैं। उनके पास […]