बड़ी खबर

19 मई की 10 बड़ी खबरें

1. जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले, शोपियां में भाजपा नेता की हत्या, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली

जम्मू कश्मीर (jammu and kashmir) के अनंतनाग (anantnag) और शोपियां ) (shopian) में दो अलग-अलग फायरिंग (firing) की घटना सामने आई है. शोपियां के हीरपोरा इलाके में आतंकियों ने बीजेपी (bjp) नेता और पूर्व सरपंच एजाज अहमद (ejaz ahmed) पर फायरिंग की थी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां बताया जा रहा है कि उनकी मौत हो गई. वहीं अनंतनाग के पहलगाम इलाके में राजस्थान के एक कपल (couple) को गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहलगाम में एक टूरिस्ट कैंप को निशाना बनाया था. यहां जयपुर के एक कपल फरहा और तबरेज को गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों की टीम इलाके में पहुंची. गोलीबारी के बाद इलाके की घेराबंदी की गई है. सर्च अभियान जारी है. मसलन, शोपियां के हीरपोरा इलाके में हुई फायरिंग में बीजेपी नेता एजाज अहमद बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

2. देश के 140 करोड़ लोग ही मेरे वारिस, मोदी ने दिल्‍ली की रैली में विपक्ष पर कसा तंज, बताया विकास में बाधा

सियासत के रण (political battles)में दिल्ली(Delhi) को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को अपने तरकश (quiver)के सभी तीर चलाए। इस दौरान पीएम ने कच्ची कॉलोनी (Kachchi Colony)में हो रही रजिस्ट्री के नाम पर बड़े वर्ग को लुभाया। साथ ही जहां झुग्गी वहीं मकान योजना का हवाला देकर गरीबों को भी साधा। रैली में पीएम ने 10 वर्षों के अपने काम का हिसाब भी दिया। दिल्ली में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तो दिल्ली को विकसित देश की राजधानी की तर्ज पर बनाने का वादा भी किया। कांग्रेस और ‘आप’ के गठबंधन पर तंज कसा और दिल्ली सरकार को विकास में बाधा बताया। प्रधानमंत्री ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के यमुना खादर के पुश्ते पर जनसभा में करीब 34 मिनट के अपने संबोधन में केंद्र सरकार की उपलब्धियों और अपने राजनीतिक जीवन से जुड़े सफर को भी गिनाया। साथ ही बीते 10 वर्षों के दौरान दिल्ली में हुए कामों को लेकर विपक्ष पर भी निशान साध। उन्होंने कहा कि हर परिवार, घर का हर मुखिया अपने वारिस के लिए सोचता है लेकिन मुझे तो वो भी नहीं करना है।

3. Corona Virus: सिंगापुर में 25,000 नए केस से हड़कंप, क्या फिर लौट रही महामारी? स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की एडवाइजरी

दक्षिण पूर्व एशियाई देश सिंगापुर (singapore)  में कोरोना वायरस (corona virus) एक बार फिर से फैल रहा है। देश में 5 से 11 मई के दरमियान 25,900 से ज्यादा मामले (25,000 new cases) दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री (health minister) ओंग ये कुंग (ong ye kung) ने शनिवार को एक बार फिर से देशवासियों को मास्क (mask) पहनने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, ‘हम नई लहर के शुरुआती हिस्से में हैं। यह लगातार बढ़ रही है। इसलिए मैं कहूंगा कि लहर अगले दो से चार हफ्तों में चरम पर पहुंच सकती है।’ उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी तरह के सामाजिक प्रतिबंध को लागू करने की योजना नहीं है। कोरोना एक ऐसी चीज है जिसके साथ हमें रहना होगा। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 5 से 11 मई के बीच कोरोना मामलों की संख्या 25,900 पहुंच गई जो पिछले सप्ताह के 13,700 की तुलना में लगभग दोगुनी है। इस बीच रोजाना अस्पताल में भर्ती होने की संख्या एक हफ्ते पहले के 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गई। आईसीयू में प्रतिदिन आने वाले मामलों की औसत संख्या तीन है, जबकि पिछले सप्ताह यह दो थी।


4. मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने लिया भारत के हक में फैसला, भारतीय जहाज पर लगा जुर्माना किया माफ

मालदीव (maldives) के राष्ट्रपति ( president) मोहम्मद मुइज्जू (mohammad muizzu) ने भारत (india) के हक में बड़ा फैसला (decision) लिया है। मुइज्जू के कार्यालय ने भारतीय जहाज (indian ship) पर लगाए गए 42 लाख मालदीवियन रुपये (लगभग 2.25 करोड़ रुपये) के भारी भरकम जुर्माने (fine) को माफ कर दिया है। इसके साथ ही जहाज को मालदीव छोड़ने की अनुमति भी दे दी। मालदीविन मीडिया पोर्टल अधाधू ने इस बारे में जानकारी दी है। मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (MNDF) के कोर्स गार्ड ने बीते साल 28 अक्टूबर को भारतीय जहाज ‘होली स्पिरिट’ को पकड़ लिया था। मालदीव ने भारतीय जहाज पर उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र में मछली पकड़ने का आरोप लगाया था। जब इस जहाज को पकड़ा गया था, उस समय मालदीव में इब्राहिम सोलिह की सरकार थी। जहाज को पकड़े जाने के बाद मालदीव के मत्स्य मंत्रालय ने इसके संचालक एंटनी जयबालन पर 42 लाख मालदीवियन रुपये का जुर्माना लगाया था। जहाज के संचालक ने जुर्माना माफ करने का अनुरोध किया था, लेकिन पिछली सरकार ने अनुरोध को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया। रिपोर्ट के मुताबिक, मुइज्जू सरकार आने के बाद राष्ट्रपति कार्यालय ने 10 मार्च को जुर्माने को माफ कर दिया और जहाज को देश छोड़ने की अनुमति दे दी। इसके सात दिन बाद जहाज मालदीव से रवाना हो गया।

5. ‘ऑपरेशन झाड़ू चलाया जा रहा है’ AAP के प्रदर्शन में केजरीवाल बोले- चुनाव के बाद…

राजधानी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग (Deen Dayal Upadhyay Marg) पर आम आदमी पार्टी (AAP) का आज विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा है कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं ली है, इसलिए उन्हें मार्च करने नहीं दिया जाएगा. स्वाति मालीवाल मारपीट मामले के बीच AAP यह प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज यहां पर आए सभी मंत्री, विधायक, सांसद, पार्षद और आम आदमी के पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरा नमस्कार. आज हमारी पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद हैं. हमें आज यहां क्यों आना पड़ा मैं वो बताना चाहूंगा. आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से कुचलने का इरादा बनाया गया है.

झारखंड (Jharkhand) में बीते दिनों ईडी की रेड के दौरान मंत्री के ओएसडी और उसके नौकर के घर से नोटों का अंबार मिला था. झारखंड में ईडी की रेड के दौरान इतना कैश मिला था कि नोट गिनने के लिए कई मशीनें मंगवाई गईं थीं. वहीं अब झारखंड के बाद बिहार में लगातार भारी मात्रा में कैश मिलने की खबर सामने आ रही है. हाल ही में दो दिन पहले मुजफ्फरपुर में पूर्व पार्षद विजय झा के ठिकानों से करीब 1 करोड़ से अधिक कैश मिला था. वहीं अब मोतिहारी जिले में हवाला कारोबार से जुड़े करीब 94 लाख रुपये मिले हैं. दरअसल मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने निर्देश पर मोतिहारी पुलिस ने रक्सौल में हवाला करोवारी ध्रुव शाह के 3 घर से लगभग 94 लाख रुपए कैश जब्त किया है. पुलिस की विशेष टीम ने ध्रुव शाह और उनके सहयोगी से पूछताछ कर रही है. रक्सौल के  सीमावर्ती शहर के नागा रोड  में ध्रुव शाह के घर से कैश बरामद  हुआ है. जानकारी के अनुसार एएसपी सदर के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान ध्रुव गुप्ता के नागा रोड के घर से इतना सारा कैश मिला है.


7. राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रैली में भीड़ हुई बेकाबू, मची भगदड़, बिना बोले निकले दोनों नेता

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj of Uttar Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आई है. फूलपुर में राहुल गांधी और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू भीड़ के चलते भगदड़ मच गई. इस कारण दोनों नेता बिना बोले वहां से निकल गए. जानकारी के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए. बैरिकेटिंग तोड़कर मंच तक पहुंचने लगे. भगदड़ में कई लोग हुए जख्मी हो गए. भगदड़ की वजह से मीडिया कर्मी के कैमरे का स्टैंड भी टूट गया. हंगामें के चलते बिना भाषण के ही राहुल और अखिलेश वापस निकल गए. अव्यवस्था के कारण फूलपुर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. बता दें कि राहुल अखिलेश की साझा रैली फूलपुर के पंडिला में होनी थी. मगर इस घटना के कारण दोनों नेताओं ने रैली को पूरा संबोधित भी नहीं किया.

8. MP के दिग्गजों ने दूसरे राज्यों में संभाला मोर्चा, CM मोहन यादव समेत इन नेताओं को मिली खास जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) के लिए मतदान (Voting) संपन्न हो गया है. प्रदेश में मतदान से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में जुटे थे. अब वोटिंग संपन्न होने के बाद प्रदेश के 60 बड़े नेताओं को देश के अन्य राज्यों में चुनावी प्रचार (Election Campaign) के लिए भेजा गया है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के नेताओं की ड्यूटी देश के अन्य राज्यों में लगाई है. इन नेताओं में सीएम, पूर्व सीएम, सांसद, मंत्री विधायक सहित संगठन के पदाधिकारी शामिल हैं. बता दें मध्य प्रदेश में तो वोटिंग संपन्न हो गई, लेकिन अब दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में वोटिंग होनी है. ऐसे में बीजेपी इन राज्यों में पुरजोर तरीके से प्रचार-प्रसार अभियान में जुटी हुई है. बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने एमपी के नेताओं की ड्यूटी भी इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर लगाई है. सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरण के अनुसार प्रदेश के 60 वरिष्ठ नेताओं को इन राज्यों में भेजा गया है.


9. UP की इन सीटों पर टिकी है देश की निगाहें, कल मतदान, दांव पर है राहुल गांधी-स्मृति ईरानी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के पांचवें चरण के लिए 20 मई, सोमवार को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट (14 Lok Sabha seats of Uttar Pradesh) पर वोट डाले जाएंगे. साथ ही एक विधानसभा सीट लखनऊ पूर्व पर उपचुनाव (By-election on Lucknow East) भी हो रहा है. लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट 9 नवंबर, 2023 को विधायक आशुतोष टंडन के निधन से खाली हुई थी. इस चरण में बीजेपी दिग्गज नेता राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी (Rajnath Singh and Smriti Irani) समेत पांच केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर है. लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा सीटों पर मतदान होगा. इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के चुनाव में 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लखनऊ जिले की लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 20 मई को प्रदेश में दो करोड़ 68 लाख से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे.

10. ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, रेस्क्यू के लिए रवाना हुई टीमें

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran’s President Ebrahim Raisi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President Ibrahim Raisi) को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को रविवार को “हार्ड लैंडिंग” का सामना करना पड़ा, जिसकी पुष्टि आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी (Interior Minister Ahmed Wahidi) ने की है। रईसी ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में जोल्फा शहर के पास हुई। सामने आया है कि कथित तौर पर तीन हेलीकॉप्टर काफिले में थे, और दो अन्य बिना किसी समस्या के वापस आ गए। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। घटना को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काफिले के एक हेलीकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ ही ईरान के वित्त मंत्री आमिर अब्दोलहियान भी सवार हैं। ईरानी मीडिया के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे और इनमें से दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित अपने गंतव्य पर उतर चुके हैं।

Share:

Next Post

भारत में बढ़ते जनसंख्या दबाव के बीच रोजगार देने में सफल मोदी सरकार

Mon May 20 , 2024
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी केंद्र में देश की जनता किसे चुनने जा रही है यह कुछ दिनों में साफ हो जाएगा, किंतु जिस तरह से कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष ने भाजपा की केंद्र सरकार और पीएम मोदी को आर्थिक क्षेत्र को आधार बनाकर घेरना जारी रखा है उसने आज पिछली मनमोहन सरकार और मोदी सरकार […]