विदेश

बांग्लादेश में हिन्‍दुओं पर अत्‍याचार, तोड़ दी गईं मां दुर्गा की नौ प्रतिमाएं

ढाका । दुनिया के दूसरे देशों में किस तरह से हिंदुओं पर जुल्‍म होते हैं, इसकी खबरें समय-समय पर सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक खबर बांग्लादेश से सामने आई है, जहां के पटुआखली के एक गांव के मंदिर में हिंदू देवी मां दुर्गा की करीब नौ मूर्तियों को तोड़ने की घटना घटी है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि पटुआखली में बाउफल के केशबपुर संघ में हरलाल हालदार के घर मोमिनपुर के सरबोजोनिन पूजा मंडप पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर मूर्तियां तोड़ दी। यह घटना रविवार की आधी रात को हुई।

बाउफल उपजिला निरबाही ऑफिसर (यूएनओ) जाकिर हुसैन और बाउफल पुलिस स्टेशन ऑफिसर-इन-चार्ज मोस्ताफिजुर रहमान ने सोमवार को दोपहर में घटनास्थल का दौरा किया। पूजा मंडप समिति के अध्यक्ष नोनी गोपाल दास ने कहा कि स्थानीय लोगों ने सुबह मंदिर के अंदर देवी दुर्गा और सरस्वती सहित मूर्तियों और उनके वाहक को खंडित देखा।

रहमान ने कहा, “हमने पूजा मंडप समिति से इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करने को कहा है। यदि वे शिकायत दर्ज करते हैं, तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल यहां के हिन्‍दू लोग दहशत में हैं, उन्‍हें कुछ समझ नहीं आ रहा कि वे लिखित में शिकायत करें या नहीं । क्‍योंकि उन्‍हें डर है कि यदि शिकायत की तो उनके साथ कुछ बुरा ना हो जाए।

Share:

Next Post

शेयर बाजार में उछाल, 360 प्वाइंट की तेजी सेंसेक्स में , निफ्टी 11,600 के पार

Tue Oct 6 , 2020
मुंबई । शेयर मार्केट में मंगलवार मजबूती के साथ शुरुआती कारोबार होते देखा जा रहा है. आज शुरुआत में सेंसेक्स 362.64 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,336.34 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 100.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,603.45 के भाव पर खुलकर सामने आया है. कंपनी के फायदे और नुकसान को देखें […]