इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शुरू हुई वीआईपी नंबरों की नीलामी, 0001 के लिए एक कार और एक बाइक मालिक ने लगाई बोली

गुरुवार शाम को खत्म होगी नीलामी, कई संशय अब भी बरकरार

इंदौर। प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद नए सिस्टम के अंतर्गत कल से वाहनों के लिए वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी शुरू हुई। नंबरों की नई सीरिज होने के कारण नीलामी में हर बार की तरह सबसे ज्यादा उत्साह 0001 नंबर के लिए नजर आ रहा है। पहले ही दिन एक कार मालिक और एक बाइक मालिक ने इस नंबर पर बोली लगाई। नीलामी गुरुवार शाम को खत्म होगी, लेकिन नंबर लेने के इच्छुक लोगों के मन में अब भी कई संशय बरकरार है।


परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में 1 अगस्त से केंद्र सरकार के वाहन पोर्टल पर काम शुरू किया है। इस पोर्टल पर ही अब वाहनों के रजिस्ट्रेशन से लेकर ट्रांसफर सहित सभी काम हो रहे हैं। पहले जहां वीआईपी नंबरों की नीलामी प्रदेश के सर्वर पर होती थी, वहीं अब इस व्यवस्था को भी वाहन पोर्टल पर ही शिफ्ट कर दिया गया है। प्रदेश में लागू व्यवस्था के तहत सिस्टम तैयार किए जाने के बाद कल से नीलामी की शुरुआत हुई। इसमें पहली बार एक ही सीरिज से सब वाहनों के लिए अपने पसंद के नंबर खरीदने होंगे। 1 अगस्त से ही इंदौर में शुरू हुई सीरिज एमपी-09-जेडबी के वीआईपी नंबरों को इस नीलामी में रखा गया है। नए सिस्टम के तहत दो और तीन पहिया वाहनों के लिए अलग से बोली लगानी होगी और कार सहित अन्य वाहनों के लिए अलग है। इन दोनों ही कैटेगरी में एक ही नंबर की न्यूनतम कीमत भी अलग-अलग है। नीलामी शुरू होते ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 0001 नंबर के लिए दोनों ही कैटेगरी में एक-एक आवेदक ने बोली लगाई है। कार मालिक ने जहां 1 लाख की बोली लगाई है, वहीं बाइक मालिक ने 20 हजार की बोली लगाई है, क्योंकि दोनों ही कैटेगरी के वाहनों के लिए नंबर की न्यूनतम कीमत यही है, लेकिन अधिकारियों की माने तो नंबर नीलामी के अंत तक पहुंचने पर उसे ही मिलेगा, जिसकी बोली सबसे ऊंची होगी। इस तरह बाइक मालिक को यह नंबर पाने के लिए कार मालिक से मुकाबला करना होगा और 1 लाख से ऊपर की बोली में भाग लेना होगा, लेकिन इसके लिए सिस्टम में अलग से विकल्प नजर नहीं आ रहे हैं।

कई नंबरों पर लगी बोली

नीलामी में 0001 के अलावा भी की नंबरों पर बोली लग चुकी है। कार की सीरिज में इनमें 0002, 0005, 0010, 0099, 108, 0202, 0303, 0808, 0909, 1010, 1111, 6464, 7000, 7300, 7474, 9000 और 9999 शामिल हैं, वहीं दो पहिया की सीरिज में 0002, 0005, 0010, 0099, 0108, 0202, 0303, 0808, 0909, 1010, 1111, 5656, 6464, 7000, 7300, 7474, 9000 और 9999 शामिल हैं। इनमें से कई नंबरों पर दोनों ही कैटेगरी में बोली लगी है। दो पहिया कैटेगरी में जहां न्यूनतम कीमत कम है, वहीं चार पहिया में ज्यादा होने पर ऐसे सभी नंबरों के लिए दो पहिया मालिकों को चार पहिया मालिकों से मुकाबला करना होगा, जिससे उनके लिए नंबर लेना मुश्किल होगा। नीलामी गुरुवार शाम 5 बजे खत्म होगी। आखिरी पांच मिनट में किसी नंबर पर बोली लगने पर बोली को पांच-पांच मिनट के लिए कुल 24 बार यानी 7 बजे तक आगे बढ़ाया जाएगा। इस समय जो आखिरी सबसे बड़ी बोली होगी उसे नंबर मिल जाएगा।

Share:

Next Post

विष्णुपद मंदिर में नीतीश के साथ गैर-हिंदू मंत्री के प्रवेश पर मंदिर प्रबंधन ने जताई नाराजगी, BJP ने साधा निशाना

Tue Aug 23 , 2022
गया। बिहार (bihaar) में महागठबंधन की सरकार (grand coalition government) बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) मंगलवार को गया स्थित विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple) पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में जाकर विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी (Mohamed Israel Mansoori) समेत अन्य नेता […]