खेल

लीक हुआ कोहली-शास्त्री की बातचीत का आडियो, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से तैयार है. डब्ल्यूटीसी (WTC) का फाइनल 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. भारतीय टीम को इंग्लैंड (England) पहुंचने के बाद पृथकवास से गुजरना होगा और इसमें से तीन दिन होटल में ही रहना होगा. वो पृथकवास में रहेंगे. इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने प्रेस कांफ्रेंस की है. 

हालांकि इस सब के बीच एक हैरान कर देने वाली बात हुई है. दरअसल विराट कोहली और रवि शास्त्री की एक ऑडियो लीक हुई है. जो तेजी से वायरल हो रही है.

लीक हुआ कोहली-शास्त्री की बातचीत का आडियो

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बीच कुछ बातें हो रही थी और उन्हें पता नहीं था कि वो लाइव हैं. दोनों टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक के बारे में बात कर रहे थे. इस लीक ऑडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) कह रहे हैं कि ‘हम इनको राउड द विकेट डालेंगे, लेफ्ट हैंडर्स  है इनपे, लाला सिराज सबको शुरू से ही लगा देंगे’.

विराट कोहली की इस बात से रवि शास्त्री सहमत लगते हैं और कहते हैं ‘हममममम’. ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस बातचीत को बेहद पसंद कर रहे हैं.

 


इंग्लैंड में अभ्यास की कमी चिंता की बात नहीं : कोहली

इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोहली ने प्रेस वार्ता में कहा, “इससे पहले भी हम कई बार मुकाबले के तीन दिन पहले पहुंचे हैं और हमने सीरीज में अच्छा किया है। यह बस दिमाग की बात है। यह पहली बार नहीं है जब हम इंग्लैंड में खेल रहे हैं, हम वहां के वातावरण को अच्छे से जानते हैं। हमें चार अभ्यास सत्र से भी कोई दिक्कत नहीं है।”

18 जून से शुरू होगा घमासान

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त को लॉडर्स पर, तीसरा 25 से 29 अगस्त को लीड्स में, चौथा दो से छह सितंबर को ओवल पर और पांचवां 10 से 14 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

Share:

Next Post

जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्‍ट से कैंसर, कंपनी को देना होगा 14500 करोड़ मुआवजा

Thu Jun 3 , 2021
वाशिंगटन। जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) के बेबी पाउडर(Baby Powder) और टैल्कम पाउडर (talcum powder) से महिलाओं को हुए कैंसर (cancer) के लिए कंपनी को 14,500 करोड़ रुपये का मुआवजा देना (Compensation of Rs 14,500 crore) ही होगा। अमेरिका (America) के सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने निचली अदालतों के आदेश पर फिर सुनवाई करने […]