खेल

KKR के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने दिखाया कमाल, इस सीजन की पहली हैट्रिक की अपने नाम

आईपीएल 2022 में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के गेंदबाज युवजेंद्र चहल ने कमाल ही कर दिया। उन्होंने एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को आउट कर आईपीएल 2022 की पहली हैट्रिक अपने नाम कर ली। एक वक्त संकट में दिख रही राजस्थान रॉयल्य के लिए एक ही ओवर में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मैच पलट कर ​रख दिया। ये युजवेंद्र चहल के स्पेल का आखिरी ओवर था और लगातार तीन विकेट लेकर इस मैच को अपने कब्जे में कर लिया।



दरअसल चहल मैच का 17वां और अपना चौथा ओवर लेकर आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। श्रेयस अय्यर ने 51 गेंद पर 85 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगााए। हालांकि श्रेयस अय्यर ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर शिवम मावी ने भी चहल पर हमला करने की कोशिश की। हवाई फायर किया लेकिन गेंद सीधे रियान पराग के हाथों में गई और शिवम मावी आउट हो गए। वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। अब लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर युजवेंद्र चहल हैट्रिक पर थे। क्रीज पर आए पैट कमिंस। पैट कमिंस ने रक्षात्मक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले काब बाहरी किनारा लेकर सीधे कप्तान संजू सैमसन के हाथों में समा गई और इस तरह से युजवेंद्र चहल ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। इससे पहले भी युजवेंद्र चहल एक बार हैट्रिक पर आए थ, लेकिन तब स्लिप में करुण नायक ने कैच टपका दिया था और हैट्रिक पूरी नहीं हो पाई थी।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र का वह गांव, जहां 5 साल से मंदिर-मस्जिद पर नहीं बजता लाउडस्पीकर

Tue Apr 19 , 2022
नांदेड़: महाराष्ट्र में मस्जिद पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. दूसरी ओर नांदेड़ जिले के मुदखेड़ तहसील के बारड़ ग्राम पंचायत ने बिना किसी झंझट और बिना किसी विवाद के पांच साल पहले मंदिर-मस्जिद-बुद्ध विहार में लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. यानी बारड़ ऐसा गांव है, जहां […]