खेल

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन सेल्फ आइसोलेशन में

एडिलेड। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन और तस्मानिया के उनके साथी खिलाड़ियों को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

दरअसल, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में अचानक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या काफी ब​ढ़ गई है। इसकी वजह से अन्य शहरों ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से लगती अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। यही वजह है कि एडिलेड में प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले टिम पेन और उनकी टीम तस्मानिया के खिलाड़ियों को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया।

क्रिकेट तस्मानिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,”पिछले 7 दिनों में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से तस्मानिया जाने वाले अन्य लोगों की तरह ही तस्मानियन टाइगर्स टीम के खिलाड़ी भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं।”

बता दें कि सोमवार को ही क्वींसलैंड की राज्य सरकार ने कहा कि जो भी लोग 9 नवंबर के बाद से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं उन्हें अनिवार्य रूप से कोविड19 टेस्ट कराना होगा और 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मन के अंधकार को दूर करने का पावन पर्व है दीपावली

Mon Nov 16 , 2020
ब्रह्ममाकुमारी रोहित नगर सेवा केंद्र पर दीपात्सव में बीके डॉ. रीना बहन ने कहा भोपाल। इस दीवाली पर घर की साफ सफाई के साथ मन के विकारों को भी साफ करें एवं मन को अज्ञान अंधकार से मुक्त कर आध्यात्मिक अलौकिक प्रकाश से रोशन करें। सभी इस समाज में प्रेम, शांति, सदभावना, खुशी के दीपक […]