जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

एटीएम लुटने से बचा, योजना बनाते हथियाबंद पकड़ाएं

  • लार्डगंज पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों से पूछताछ जारी

जबलपुर। लॉर्डगंज थाना अंतर्गत कछपुरा स्थित एसबीआई एटीएम दरमियानी रात लुटने से बच गया। भूलन के पास स्थित मंदिर की आड़ में एटीएम को लूटने की योजना बनाते हुए पुलिस ने बीती दरमियानी रात पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सब्बल, देसी कट्टा सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रहीं है, जिससे अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरमियानी रात सूचना मिली कि कछपुरा के पास स्थित एसबीआई एटीएम को लूटने की कुछ लोग भूलन स्थित मंदिर की आड़ में खड़े होकर योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी हैं।


पुलिस की घेराबंदी के बावजूद मामले का मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस कार्रवाई में दबोचे गए आरोपी राजा सोनी निवासी गोहलपुर सत्यम रजक, हर्ष यादव, सतीश सेन, अंशुल केवट पनागर व अन्य क्षेत्रों के हैं। आरोपी बड़ी तादाद में हथियार लेकर एटीएम को लूटने ही जा रहे थे लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस को देख कर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से छ: कारतूस एक देसी कट्टा, चाइना चाकू, पेचकस, सब्बल, हथौड़ी और टॉर्च कब्जे से जप्त किए गए हैं प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पूर्व में अनेक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं जिनके पकड़े जाने से अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

Share:

Next Post

हर बूथ को डिजिटल बनाने मैदान में उतरेंगे कार्यकर्ता

Tue Jan 18 , 2022
बूथ विस्तारक योजना के तहत संभागीय कार्यशाला का आयोजन संभागीय कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर संभाग में बूथ विस्तारक योजना के निमित्त संभागीय कार्यशाला का आयोजन आज भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में किया गया है। संभागीय कार्यशाला का उद्घाटन भाजपा मप्र के प्रभारी पी मुरलीधर राव […]