उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पाँचवें दिन आयुर्वेद चिकित्सकों ने खून देकर मांगा न्याय

उज्जैन। आयुर्वेद जूनियर डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवें दिन जूनियर डॉक्टर्स ने आगर रोड स्थित धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में रक्तदान किया। 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने यहां अपना खून देकर सरकार से न्याय मांगा। डॉ. शुभम त्रिपाठी ने कहा कि एक ओर विभाग आयुर्वेद को बढ़ावा देने का दावा कर रहा है वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद चिकित्सकों को दबा कर रखा जाता है, उन्हें क्यों मध्यप्रदेश प्रदेश आयुष विभाग अनदेखा कर रहा है। विगत 5 दिनों से चल रही हड़ताल में विभाग ने किसी प्रकार का संज्ञान नही लिया। म.प्र. आयुर्वेद छात्र संगठन के अध्यक्ष लोकेंद्रसिंह यादव ने बताया कि उज्जैन सहित ग्वालियर, भोपाल, रीवा, बुरहानपुर, इंदौर स्थित 6 शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालयों मे छात्रों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर चलाया।

Share:

Next Post

राजपूत समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

Tue Mar 1 , 2022
उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित राजपूत समाज का 28 वाँ युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को कालिदास अकादमी संकुल हाल में आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के युवक-युवती शामिल हुए और इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रिका परिचय दर्पण 2022 का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के अतिथि नीमच के विधायक […]