आचंलिक

महिदपुर में 8455 हितग्राहियों को जारी हुए आयुष्मान कार्ड

महिदपुर। प्रधानमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आयुष्मान कार्य वितरण कार्यक्रम हुआ जिसका सीधा प्रसारण नगर पालिका महिदपुर में हुआ। इसी तारतम्य में नगर पालिका महिदपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बहादुरसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं नगरपालिका अध्यक्ष नानीबाई ओमप्रकाश माली की अध्यक्षता में हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा निरंतर गरीब व्यक्तियों के उत्थान उनकी मूल समस्याओं के निदान के लिए योजनाएँ चलाई जा रही हैं तथा शिवराज सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया गया।



आयुष्मान भारत कार्ड से 5 लाख तक ईलाज नि:शुल्क होने की जानकारी दी गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी चन्द्रशेखर सोनिस ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना अंतर्गत नगर के 8455 हितग्राहियों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त हुए हैं, जिनके वितरण हेतु 18 दल बनाए गए हैं, दल प्रभारी द्वारा घर घर जाकर मोबाईल एप से सत्यापन उपरांत कार्ड का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष राजाराम कहार, मेडिकल आफिसर एमएस रामपुरे, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय तिवारी, नगर पालिका पार्षदगण, कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्याओं में योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे।

Share:

Next Post

सरकारी जमीन पर कब्जा..आने जाने का रास्ता रुका, पशु के चरने की जगह खत्म

Sun Jul 2 , 2023
ग्राम झिरमिरा का मामला, गांव वालों ने विधायक से लगाई गुहार नागदा। ग्राम झिरमिरा की बगैर नोयत परिवर्तन कराएं गोचर की शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 201 पर क्रेशर मशीन लगाने के लिए प्रदान किए गए उत्खनन पट्टे को निरस्त करने व शेष बची गोचर भूमि पर राजस्व अधिकारियों ने सांठगांठ करके ओटा लगाकर कब्जा कर […]