बड़ी खबर

22 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर जारी रहेगा बैन – चुनाव आयोग


नई दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने 5 राज्यों में 22 जनवरी तक (Till January 22) सभी चुनावी रैलियों और रोड शो (Rallies and Road Shows) पर पाबंदी (Ban) लगाई है। हालांकि कुछ शर्तों (Certain Conditions) के साथ इंडोर मीटिंग (Indoor Meeting) की इजाजत (Permission) दी गई है। 22 जनवरी को फिर चुनाव आयोग इसकी समीक्षा करेगा ।


एक हफ्ते पहले चुनाव आयोग ने यूपी, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था। उस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों, रोड शो आदि पर रोक लगा दी थी। उम्मीद थी कि 16 जनवरी से इसमें छूट मिलेगी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि कुछ शर्तों के साथ इंडोर मीटिंग की इजाजत दी गई है।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा कि रैलियों और रोड शो के बैन को 22 जनवरी तक बढ़ाया गया है। हालांकि अब राजनीतिक पार्टियां इंडोर मीटिंग कर सकती हैं, जिसमें अधिकतम 300 लोग या हाल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग शामिल होंगे। इस दौरान राज्य और केंद्र तय नियमों का (इंडोर हॉल संबंधी) पालन करना होगा। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग सभी दलों से अनुरोध करता है कि वो व्यापक दिशानिर्देशों का पालन करें। इसके अलावा राज्य/जिला प्रशासन ये सुनिश्चित करे कि हर जगह पर राजनीतिक दल उनके निर्देश का अनुपालन कर रहे हैं।

Share:

Next Post

Netflix यजर्स को झटका, महंगे हूए ये प्‍लान, देखें कीमत में कितना हुआ इजाफा

Sat Jan 15 , 2022
नई दिल्ली। Netflix के सब्सक्रिप्शन प्लान कुछ देशों के लिए महंगे कर दिए गए हैं। वहीं, भारत में कंपनी ने कुछ ही समय पहले अपने मंथली प्लान्स की कीमत को कम कर दिया था। जिन देशों में कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया था उनमें संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा शामिल है। […]